गांजा लदा वाहन पलटने से खुलासा : पुलिस ने 433 किलो गांजे के साथ 2 तस्करों को किया अरेस्ट, पिकअप वाहन जब्त

Edited By:  |
ganja lada wahan palatne se khulasa ganja lada wahan palatne se khulasa

गुमला : बड़ी खबर गुमला से जहां पुलिस ने 433 किलो गांजे के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार कर लिया है. लगभग 13 बोरों में भरा गांजा एवं पिकअप वाहन को जब्त कर थाना लाया गया है. गिरफ्तार अभियुक्तों ने बताया कि गांजा को उड़ीसा से औरंगाबाद ले जाया जा रहा था.


गिरफ्तार अभियुक्तों में 21 वर्षीय अक्षय कुमार उर्फ नन्हें कुमार व 34 वर्षीय ब्लास्टर चमार का नाम शामिल है. दोनों उत्तर प्रदेश के भदोही जिले के रहने वाले हैं. गांजे की अनुमानित कीमत 26 लाख रुपये आंका जा रहा है. इस संबंध में सोमवार को गुमला थाना परिसर में एसडीपीओ मनीष चंद्र लाल व थाना प्रभारी विनोद कुमार प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए बताया कि एक पिकअप वाहन में प्याज के बोरों के नीचे गांजा छुपाकर तस्करी के लिए उड़ीसा के संबलपुर से औरंगाबाद गुमला होते हुए तस्करी किया जा रहा था. इसी क्रम में गुमला थाना क्षेत्र के बेहराटोली के समीप तेज रफ्तार से आ रही पिकअप वाहन पलट गई. तत्काल पुलिस की गश्ती वाहन वहां पहुंची. जहां दुर्घटना में घायल वाहन चालक व सह चालक को पुलिस ने इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया. वहीं प्याज के बोरों को हटाकर देखा गया तो उसमें दूसरा बोरा भी नजर आया. जांच करने पर उसमें गांजा भरा हुआ पाया गया. लगभग 13 बोरों में गांजा पाया गया.


पुलिस ने गांजा व पिकअप वाहन को जब्त कर थाने ले आयी. गिरफ्तार अभियुक्तों ने बताया कि गांजा को उड़ीसा से औरंगाबाद ले जाया जा रहा था. इस अभियान में एसडीपीओ मनीष चंद्र लाल, थाना प्रभारी विनोद कुमार, पुअनि सुदामा राम, पुअनि दिलीप टुडू, पुअनि मो. मोज्जमील ने अहम भूमिका निभायी.


Copy