गंगा और बूढ़ी गंडक नदी उफान पर : खगड़िया में दोनों नदियां बह रही खतरे के निशान से ऊपर, कई गांवों में घुसा बाढ़ का पानी
खगड़िया : बिहार के खगड़िया में भी गंगा और बूढ़ी गंडक नदी उफान पर है. दोनों नदियां खतरे के निशान से ऊपर बह रही है. गंगा जहां 1.31 M लाल निशान से ऊपर बह रही है. वहीं गंडक 0.81 मीटर ऊपर बह रही है. लिहाजा दोनों नदिया अपना रूप दिखाना शुरू कर दी है.
जिले के एक दर्जन पंचायतों के निचले इलाके में बाढ़ का पानी प्रवेश कर चुका है. खेतों में बाढ़ का पानी तेजी से फैल रहा है. जिले के सदर प्रखंड के रहीमपुर दक्षिणी पंचायत का मथार, बरखंडी टोला, जंगली टोला समेत कई वार्डों में बाढ़ का पानी फैल गया है जिससे लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पर रहा है. प्रभावित परिवार अपने पशुओं को लेकर ऊंचे जगहों पर शरण ले रहे हैं. खेतों में लगा खरीफ फसल जलमग्न हो गया है. हालांकि जिला प्रशासन ने बाढ़ से प्रभावित पंचायतों में कुल 18 नाव दिये हैं.
इस संबंध में जिला आपदा प्रबंधन विभाग के अधिकारी कौसकी ने बताया कि प्रभावित पंचायतों में नाव चलाए जा रहे हैं. बाढ़ का पानी निचले इलाके में फैल रहे हैं. आबादी अभी प्रभावित नहीं हुए हैं. प्रशासन पैनी नजर बनाए हुए हैं.