गांव में पसरा मातम : नहाने के दौरान नदी में डूबने से एक ही परिवार के 2 बच्चों की मौत, घटना से सनसनी
धनबाद : बड़ी खबर धनबाद से है जहां धनवार के घोड़थंबा स्थित हदहदवा नदी में नहाने के दौरान 2 बच्चों की डूबने से मौत हो गई. घटना के बाद दोनों बच्चों को आनन फानन में अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सक ने दोनों को मृत घोषित कर दिया. घटना के बाद से परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है.
घटना के संबंध में बताया जाता है कि गिरधारी साव नामक व्यक्ति अपने चार बेटे व बेटियों और पत्नी के साथ देवघर में रहते हैं. वहां वह देवघर से अपने परिवार के साथ विवाह में शामिल होने कोडरमा गए थे. विवाह के बाद वो शुक्रवार को पिकनिक मनाने धनवार के घोड़थंबा स्थित हदहदवा नदी किनारे पहुंचे थे. नदी में नहाने के दौरान उनके सात और तेरह वर्षीय पुत्र विशाल और विक्रम डूब गये. काफी देर होने के बाद भी दोनों नहाकर वापस नहीं लौटे तब उसके पिता ने दोनों को खोजने नदी किनारे पहुंचे. नदी में खोजने के दौरान उसे अपने दोनों बेटे का शव पानी में मिला. घटना के बाद आनन फानन में दोनों पुत्रों को उन्होंने अस्पताल ले गये जहां चिकित्सकों ने दोनों पुत्रों को मृत घोषित कर दिया. इसके बाद परिजनों में चीत्कार मच गया. एक साथ दो बच्चों का शव तोपचांची आते ही पूरे गांव में मातम पसर गया. परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हो गया. मृतकों का अंतिम संस्कार करने की प्रक्रिया की जा रही है.
धनबाद से कुंदन कुमार की रिपोर्ट---