रेलयात्रियों के लिए खुशखबरी : नवरात्रि के दौरान ट्रेन में मिलेगी 'फलाहारी थाली', इस नंबर पर कॉल कर दे सकते हैं ऑर्डर

Edited By:  |
Reported By:
 Fruit plate will be available in the train during Navratri  Fruit plate will be available in the train during Navratri

KATIHAR : भारत में बड़ी आबादी रोजाना ट्रेन में सफर करती है। आम दिनों में तो सफर के दौरान खाने-पीने से संबंधित ऐसी कोई भी परेशानी नहीं होती है लेकिन नवरात्रि के दिनों में यात्रा करने वाले लोगों के सामने शुद्ध सात्विक भोजन को लेकर काफी असमंजस की स्थिति रहती है।

नवरात्रि के दौरान ट्रेन में मिलेगी स्पेशल थाली

कटिहार रेल मंडल शुरू से ही यात्रियों को बेहतर सुविधा प्रदान करने की दिशा में कार्य करता रहा है। नवरात्रि में कटिहार रेल मंडल अंतर्गत सभी स्टेशनों पर और ट्रेन में यात्रियों को आसानी से शुद्ध एवं सात्विक भोजन मिल सके, इसकी व्यवस्था की जा रही है।

नवरात्रि को लेकर भारतीय रेल के उपक्रम IRCTC भी जोर-शोर से तैयारियों में जुटा हुआ है। इसी सिलसिले में नवरात्रि के दौरान ट्रेनों में यात्रा करने वाले व्रतियों का ध्यान रखते हुए IRCTC ने उनके लिए खास नवरात्रि मेन्यू जारी करने की दिशा में पहल करने जा रही है। बता दें कि ट्रेनों में व्रतियों को दिए जाने वाले भोजन में विशेष ध्यान रखा जाएगा।

इस नंबर पर कॉल कर दे सकते हैं ऑर्डर

कटिहार रेल मंडल के डीआरएम सुरेंद्र कुमार ने बताया कि रेल मंडल अंतर्गत सभी स्टेशनों पर स्टेटिक यूनिट के अलावा वन स्टेशन-वन प्रोडक्ट वाले सभी स्टॉल पर नवरात्रि के मौके पर यात्रियों के लिए निर्धारित मूल्य पर व्रत से संबंधित फल जूस, दूध, पीने का पानी, खाद्य पदार्थ इत्यादि रखने का दिशा निर्देशित किया जा रहा है। अगर आप ट्रेन में सफर कर रहे हैं तो ऑनलाइन आप अपने लिए व्रत या उससे जुड़े खाने की मांग कर सकते हैं।

इसके लिए पैसेंजर को ऑनलाइन ऑर्डर करना होगा और सात्विक थाली उनकी सीट पर मुहैया हो जाएगी। खाने की थाली, फल, जूस, दूध और पीने का पानी यह सभी पैसेंजर को ऑर्डर पर भी उपलब्ध हो जाएंगे। ई-कैटरिंग सर्विस के टोल फ्री नंबर 1323 के जरिए यात्री ऑर्डर कर सकते हैं।