BREAKING : PAKISTAN के पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ का निधन..
Desk:-बड़ी खबर पड़ोसी देश पाकिस्तान से हैं..यहां के सेनाध्यक्ष रहे पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ का निधन हो गया है.वे काफी दिनों से बीमार चल रहे थे.
मिली जानकारी के अनुसार परवेज मुशर्रफ ने दुबई के एक अस्पताल में अंतिम सांस ली है.
Desk:-बड़ी खबर पड़ोसी देश पाकिस्तान से हैं..यहां के सेनाध्यक्ष रहे पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ का निधन हो गया है.वे काफी दिनों से बीमार चल रहे थे.
मिली जानकारी के अनुसार परवेज मुशर्रफ ने दुबई के एक अस्पताल में अंतिम सांस ली है.
बताते चलें कि प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी वाजपेयी के पाकिस्तान की यात्रा के बाद नवाज शरीफ के पाकिस्तानी पीएम रहते हुए तत्कालीन सेनाध्यक्ष के रूप में जनरल परवेज मुशर्रफ ने कारगिल में पर अपनी सेना से कब्जा करवाया था और बाद में भारत ने युद्ध के माध्यम से इस कब्जा को हटाया था,बाद में परवेज मुशर्रफ ने नवाज शरीफ का तख्ता पलट कर पाकिस्तान की सत्ता पर कब्जा जमाया था.उन्हौने खुद को वहां का राष्ट्रपति भी घोषित किया था,राष्ट्रपति रहते हुए उन्हौने अटल बिहारी वाजपेयी के कार्यकाल में ही भारत का दौरा किया था.बाद में पाकिस्तान में चुनाव होने के बाद उनके खिलाफ कई तरह के मामले दर्ज किए गये थे और फिर से पाकिस्तान से बाहर दूसरे देशों में रहने लगे थे.बीमार होने के बाद उन्हें दुबई के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां उन्हौने अंतिम सांसे ली है.