लालू की पेशी : बांका उपकोषागार से फर्जी बिल के जरिए 46 लाख की अवैध निकासी मामले में CBI कोर्ट में होगी पेशी

Edited By:  |
FOOD SCAM ME CBI COURT ME  LALU YADAV KI PESI AAJ FOOD SCAM ME CBI COURT ME  LALU YADAV KI PESI AAJ

PATNA:-आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव चारा घोटाला के एक मामले में आज सीबीआई की विशेष अदालत में पेश होंगे।इसके लिए वे सोमवार को ही दिल्ली से पटना लौट चुकें हैं।लालू यादव के साथ ही कुल 28 आरोपी आज कोर्ट के समक्ष पेश होंगे।यह पेशी बांका के उपकोषागार से फर्जी बिल के जरिए 46 लाख की अवैध निकासी मामले में हो रही है।इससे पहले 17 नवंबर को इस मामले में सीबीआई के स्पेशल जज प्रजेश कुमार की अदालत में 28 में से 16 आरोपी ही पेश हुए थे जिसके बाद कोर्ट ने सभी आरोपी को 23 नवंबर को कोर्ट के समक्ष पेश होने का आदेश दिया था।उस दिन लालू प्रसाद की वकील ने बीमारी का हवाला देकर कोर्ट में व्यक्तिगत छूट से मांगी थी पर कोर्ट ने उनकी मांग को खारिज कर दिया था और सभी आरोपी को कोर्ट में पेश होने का आदेश जारी किया था।इसी आदेश के तहत लालू प्रसाद यादव आज सीबाीआई की विशेष कोर्ट में पेश होंगे

वहीं सोमवार को लालू यादव पटना पहुंचने पर एयरपोर्ट से सीधे तेजप्रताप से मिलने उनके आवास गए,पर वहां तेजप्रातप से उनकी मुलाकात नहीं हो पाई.वे उस समय जिम गए हुए थे।बाद में तेजप्रताप राबड़ी आवास पहुंचकर अपने पिता लालू से मुलाकात कीलालू यादवे के साथ राबड़ी देवी भी दिल्ली से पटना लौटी हैं।


Copy