BIRTHDAY पार्टी में फूड प्वाइजनिंग : 20 बच्चें समेत करीब 4 दर्जन लोग हुए शिकार,औरंगाबाद सदर अस्पताल में कराया गया इलाज
AURANGABAD:-बड़ी खबर औरंगाबाद से हैं जहां जन्मदिन की पार्टी में नाश्ता करने के बाद 20 बच्चें समेत करीब 4 दर्जन लोग फूड प्वाइजनिंग के शिकार हो गयें।यह मामला जिले के नवीनगर प्रखंड के एनटीपीसी खैरा थाना क्षेत्र के अकोढ़ी गांव का है।फूड प्लाइजनिंग की शिकायत के बाद आनन फानन में सभी को सदर अस्पताल लाया गया जहां इलाज के बाद अधिकांश की अधिकांश लोग ठीक हो गयें हैं पर दो की हालत गंभीर बताई जा रही है।
घटना की सूचना मिलते ही सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी गौतम शरण ओमी सदर अस्पताल पहुंचे और पूरे मामले की जानकारी प्राप्त की और चिकित्सकों की देख रेख में फ़ूड प्वायजनिंग के शिकार हुए लोगों का इलाज करवाया।
मिली जानकारी के अनुसार अकोढ़ी गांव के ही अनिल पासवान के बेटे गोलू का जन्मदिन था और अनिल ने इस मौके पर गांव के लगभग सौ लोगों को आमंत्रित किया था।इस पार्टी के दौरान सभी ने समोसा और केक खाया।इसी क्रम में कुछ बच्चे चक्कर की शिकायत करने लगे और देखते देखते इसकी संख्या बढ़ने लगी।स्थानीय स्तर पर इलाज की समुचित व्यवस्था नही होने के बाद फ़ूड प्वायजनिंग के शिकार हुए लोगों को एनटीपीसी पॉवर प्लांट के एम्बुलेंस से सदर अस्पताल औरंगाबाद लाया गया जहां सभी का इलाज कराया जा रहा है।