Bihar : नवादा-पावापुरी नई रेल लाइन निर्माण के लिए FLS को मिली स्वीकृति, सांसद विवेक ठाकुर ने PM मोदी और रेलमंत्री का जताया आभार

Edited By:  |
Reported By:
 FLS gets approval for construction of Nawada-Pawapuri new railway line  FLS gets approval for construction of Nawada-Pawapuri new railway line

NAWADA : भाजपा नेता एवं नवादा सांसद विवेक ठाकुर ने बताया कि रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव से विगत मुलाकातों के दौरान हमने नवादा - पावापुरी नई रेल लाइन के निर्माण हेतु प्राथमिकता के साथ आग्रह किया था, जिसपर रेलमंत्री ने नई रेल लाइन के निर्माण की दिशा में ठोस आश्वासन दिया था।

नवादा-पावापुरी नई रेल लाइन निर्माण हेतु FLS को मिली स्वीकृति

विवेक ठाकुर ने कहा कि यह अवगत कराते हुए अपार हर्ष हो रहा है कि नवादा-पावापुरी नई रेल लाइन परियोजना हेतु फाइनल लोकेशन सर्वे के लिए 82.75 लाख रुपये की राशि रेल मंत्रालय द्वारा स्वीकृत कर दी गयी है।

सांसद विवेक ठाकुर ने कहा कि इस नई रेल लाइन के निर्माण से संसदीय क्षेत्र नवादा देश और राज्य की राजधानी दोनों से सीधा जुड़ जाएगा, जिससे आने वाले दिनों में स्थानीय लोग नवादा से सीधे पटना और दिल्ली के लिए यात्रा कर सकेंगे। यह समस्त नवादा वासियों के लिए रेलवे के क्षेत्र में बहुत बड़ी सौगात होगी। इस संवेदनशील निर्णय हेतु प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव के प्रति विवेक ठाकुर ने आभार प्रकट किया।