बौराई कोसी : कई गांवों में घुसा बाढ़ का पानी, प्रशासन ने जारी किया अलर्ट, सुरक्षित ठिकानों की तलाश में पीड़ित

Edited By:  |
Reported By:
 Flood water entered many villages in Saharsa  Flood water entered many villages in Saharsa

SAHARSA :कोसी बराज से लगातार पानी छोड़े जाने के बाद कोसी नदी के जलस्तर में लगातार वृद्धि रही है। ऐसे में सहरसा के नौहट्टा प्रखंड के पूर्वी कोसी तटबंध के भीतर बाढ़ के संभावित खतरे को देखते हुए जिला प्रशासन द्वारा अलर्ट जारी कर दिया गया है।

बौराई कोसी, बढ़ा जलस्तर

कोसी नदी की उफनती तेजधारा के कारण नौहट्टा प्रखंड के लगभग 7 पंचायतों में बाढ़ का पानी घुस गया है, जिससे एक बार फिर पूर्वी कोसी तटबंध के भीतर बसे लोगों को अपना आशियाना खोने का डर सताने लगा है। आलम यह है कि रहने- सहने से लेकर खाने-पीने और मवेशियों के चारा तक के लिए लोगों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।

वहीं, जिला प्रशासन द्वारा नौहट्टा प्रखंड के कोसी नदी में SDRF की टीम को उतारा गया है ताकि बाढ़ प्रभावित क्षेत्र में फंसे लोगों को सुरक्षित निकाल कर ऊंचे स्थानों पर शरण दिलाया जा सके। कोसी नदी के बढ़ते जलस्तर को लेकर प्रशासन बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का भ्रमण कर जायजा लेने में जुटा हुआ है।