JHARKHAND NEWS : रांची में आगजनी और फायरिंग करने वाले पांच अपराधी गिरफ्तार, जेल भेजे गए

Edited By:  |
 Five criminals involved in arson and firing in Ranchi arrested, sent to jail  Five criminals involved in arson and firing in Ranchi arrested, sent to jail

रांची : रांची के ओरमांझी थाना क्षेत्र स्थित श्रीराम कंस्ट्रक्शन साइट पर आगजनी और फायरिंग करने वाले पांच अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। इन अपराधियों ने रंगदारी नहीं मिलने पर कंस्ट्रक्शन साइट पर हमला किया था, जिसमें फायरिंग के बाद एक पानी टैंकर को आग के हवाले कर दिया गया था।गिरफ्तार अपराधियों में सलीम अंसारी, दीपक कुमार, सद्दाम हुसैन, ललमनी राम और बबलू खान शामिल हैं। ये गिरोह उग्रवादी संगठनों के नाम पर कंस्ट्रक्शन कंपनियों से रंगदारी मांगते थे, और रंगदारी नहीं मिलने पर हिंसक वारदातों को अंजाम देते थे। 30 नवंबर की रात, इन्होंने श्रीराम कंस्ट्रक्शन की साइट पर फायरिंग की और एक वाहन को आग के हवाले कर दिया।रांची के सीनियर एसपी चंदन कुमार सिन्हा ने बताया कि यह गिरोह रंगदारी न मिलने पर कई अपराधों को अंजाम दे चुका था। उन्होंने बताया कि इस घटना को चुनौती के रूप में लिया गया था और ग्रामीण एसपी सुमित अग्रवाल के नेतृत्व में एक विशेष टीम बनाई गई थी। टीम ने लगातार प्रयासों के बाद पांच अपराधियों को गिरफ्तार किया और उनके पास से तीन उच्च गुणवत्ता वाले हथियार भी बरामद किए गए हैं। एसपी चंदन कुमार सिन्हा ने कहा कि गिरफ्तार किए गए अपराधी पहले भी कई अन्य मामलों में शामिल रहे हैं और हाल ही में इन्होंने रंगदारी वसूलने के लिए अपना गिरोह बनाया था।