Parliament session 2024 : 18वीं लोकसभा का पहला सत्र आज से शुरू, नये सांसदों को दिलायी जा रही है शपथ, पहले दिन 280 सदस्य लेंगे ओथ
Parliament session 2024 : देश की 18वीं लोकसभा का पहला सत्र आज से शुरू हो गया। ये सत्र कई मायनों में खास होने वाला है। इस सत्र में सबसे पहले सांसदों का शपथ ग्रहण कराया जा रहा है, जिसमें प्रोटेम स्पीकर भर्तृहरि महताब सभी सांसदों को शपथ दिला रहे हैं।
18वीं लोकसभा का पहला सत्र आज से शुरू
देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सांसद के तौर पर शपथ ली है। इसके साथ ही प्रोटेम स्पीकर भर्तृहरि महताब ने बीजेपी सांसद राधा मोहन सिंह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, फग्गन सिंह कुलस्ते, गृह मंत्री अमित शाह, नितिन गडकरी, मनोहर लाल खट्टर और शिवराज सिंह चौहान को शपथ दिलाई है। इसके साथ ही नए सांसदों को शपथ दिलायी जा रही है।
पहले दिन 280 सदस्यों को दिलायी जाएगी शपथ
आपको बता दें कि सत्र के पहले दिन करीब 280 सदस्यों को शपथ दिलायी जाएगी, जबकि बाकी सदस्यों को दूसरे दिन शपथ दिलायी जाएगी।
आपको बता दें कि राष्ट्रपति 27 जून को संसद के दोनों सदनों की संयुक्त बैठक को संबोधित करेंगी। इसके बाद राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर 28 जून को बहस शुरू होगी। वहीं, 2 या 3 जुलाई को प्रधानमंत्री बहस का जवाब देंगे। यह सत्र 24 जून से शुरू होकर 3 जुलाई तक चलने वाला है और इन 10 दिनों के दौरान कुल 8 बैठकें होने वाली हैं।