JHARKHAND NEWS : अगलगी से दो दुकानें जलकर राख, लाखों का नुकसान
Edited By:
|
Updated :20 Jun, 2024, 01:07 PM(IST)
सरायकेला: जिले के आदित्यपुर थाना क्षेत्र स्थित एयरटेल आउटलेट दुकान में बीती देर रात शॉर्ट सर्किट के चलते आग लग गयी. आग इतनी भीषण थी कि पास की दूसरी दुकान भी इसकी चपेट में आ गयी. आगजनी हो गयी. जिसमें बगल में स्थित एक अन्य दुकान भी तरह जलकर खाक हो गया। एयरटेल आउटलेट के प्रोपराइटर गोपाल पाल ने बताया कि सुबह इन्हें सूचना मिली तब जाकर दमकल को सूचित किया गया और फिर आग पर काबू पाया जा सका. बताया जा रहा है कि इस अगलगी से लाखों का नुकसान हुआ है.