झाड़ियों में लगी आग जब दूर तक फैल गई : : छपरा पुलिस लाइन में लगी आग, 5 KM दूर से दिख रही थी लपटें
छपरा के पुलिस लाइन में आज उस समय अजीब नजारा हो गया जब सुखी झाड़ियां में लगी आग काफी दूर तक फैल गई. और देखते-देखते ही इस आग ने काफी भयंकर रूप ले लिया. इस आग को लोगो ने यहां से 5 किलोमीटर दूर तक देखा और लोग पुलिस लाइन की ओर भागते चले आए. पुलिस लाइन में काफी भीड़ दिखी. जब तक फायर ब्रिगेड को इस बात की जानकारी होती तब तक आग ने काफी इलाके को अपने घेरे में ले लिया था और बगल में पानी टंकी का पावर रूम भी इसके जद में आ गया था।
तभी फायर ब्रिगेड की कई गाड़ी घटना स्थल पर पहुंची और फॉर्म और पानी की सहायता से आग पर काबू किया हालांकि काफी देर तक झाड़ियां में आग लगी रही और एक सूखे पेड़ में आग काफी देर तक जलते रहे लेकिन फॉर्म और पानी के बौछार करने से आग काबू में आई । वही इस घटना की जानकारी मिलने पर सारण के एसपी डॉक्टर गौरव मंगला भी घटना स्थल पर पहुंच गए और उन्होंने घटना की पूरी जानकारी अनुमंडल फायर ब्रिगेड अधिकारी से ली।