फिर भाजपा में मान-मनौवल : पूर्व मंत्री राज पलिवार को मनाने संगठन प्रभारी लक्ष्मीकांत वाजपेई पहुंचे उनके घर

Edited By:  |
Reported By:
fir bhajpa mai maan-manaual fir bhajpa mai maan-manaual

मधुपुर : भाजपा के झारखंड संगठन प्रभारी लक्ष्मीकांत वाजपेई मधुपुर विधानसभा से बगावत का बिगुल फूंकने वाले पूर्व मंत्री राजपलीवार के देवघर स्थित आवास पहुंचे. लक्ष्मीकांत वाजपेई को राजपलिवार से औपचारिक मुलाकात हुई.

राज पलिवार ने विगत दो दिन पूर्व झारखंड के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी को अल्टीमेटम दिया था कि दो दिनों के अंदर पार्टी विचार करे नहीं तो वह ठोस कदम उठाएंगे. इसी को लेकर शनिवार को लक्ष्मीकांत वाजपेई ने उनके आवास पहुंचे. उन्होंने कहा कि राजपलिवार पार्टी के सक्रिय और जुझारू कार्यकर्ता रहे हैं. उनके मान सम्मान का पार्टी सदैव ख्याल रखेगी. अभी उनसे सुखद बातचीत हुई है. जल्द ही आगे कोई बेहतर विकल्प निकाला जाएगा.

वहीं लक्ष्मीकांत से बातचीत के बाद पूर्व मंत्री राजपलिवार ने कहा कि उनके आवास पर झारखंड के संगठन मंत्री आए थे. उनके समक्ष उन्होंने अपनी बातें रखी है. उन्होंने आश्वासन दिया है कि जल्द ही उनकी बातों पर कोई संतोषजनक विचार किया जाएगा. इधर राजपलिवार ने निर्दलीय चुनाव लड़ने को लेकर नाजीर रसीद कटवा लिया है. अब देखना यह है कि बचे हुए दो दिनों के भीतर पार्टी के मान मनौवल के बाद वे मानते हैं या फिर निर्दलीय चुनाव लड़कर भाजपा के लिए सर दर्द खड़ा करते हैं.

मधुपुर से रामचंद्र झा की रिपोर्ट--