जमादार गिरफ्तार : निगरानी की टीम ने फिल्मी स्टाइल में 30 हजार घूस लेते जमादार को किया गिरफ्तार

Edited By:  |
Reported By:
FILMI STYLE ME JAMADAR HUA GURAFTAR FILMI STYLE ME JAMADAR HUA GURAFTAR

SAMASTIPUR:- बड़ी खबर समस्तीपुर से है जहां निगरानी की टीम ने बड़ी कार्रवाई की है.मिली जानकारी के अनुसार है जहां निगरानी विभाग की टीम ने सरायरंजन थाना में पदस्थापित एक जमादार को 30 हजार रुपये घूस लेते रंगे हाथों पकड़ा है। जमादार की पहचान उमेश सिंहके रूप में की गई है।

बताया जाता है कि एक मामले में पकड़े गए स्कॉर्पियो को छोड़ने के मामले में जमादार ने 30 हजार रुपये की मांग की थी। इसकी शिकायत निगरानी विभाग से की गई थी.निगरानी की टीम ने जमादार को पैसे लेते फिल्मी स्टाइल में रंगे हाथों दबोचा। सबसे रोचक बात की निगरानी विभाग की टीम अहले सुबह-सुबह गाड़ियों पर बारात जाने का स्टीकर चिपकाकर पहुंची थी जिससे किसी को भी शक ना हो। निगरानी विभाग की कार्रवाई के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है।