फिल्म ‘प्यार से’ को सेंसर बोर्ड की हरी झंडी : बिहार, झारखंड समेत कई स्थानों पर फिल्म बहुत जल्द होगी रिलीज
कोडरमा:गांवों से हो रहे पलायन और गांव की राजनीति एवं विकास पर बनी भोजपुरिया फिल्म प्यार से को सेंसर बोर्ड ने पास कर दिया है. यह फिल्म जल्द ही बिहार,झारखंड और उत्तर प्रदेश के सिनेमाघर के पर्दे पर नजर आएगी. फिल्म का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है और यह सोशल मीडिया के अलावा ओटीटी प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध है.
फिल्म को कोडरमा के मशहूर चिकित्सक और पर्यटनविद डॉ. वीरेंद्र कुमार ने बनाया है और इस फिल्म के निर्देशक विपिन जाटे हैं. इस फिल्म में बॉलीवुड सिंगर उदित नारायण ने भी अपनी आवाज दी है. करीब ढाई घंटे की इस फिल्म में स्थानीय कलाकारों के साथ-साथ कई नामचीन कलाकार भी आपको नजर आएंगे. होली तक यह फिल्म सिनेमा घरों में रिलीज हो जाएगी.
निर्माता डॉ. वीरेंद्र ने बताया कि गांव देश की आत्मा है और आज लोग गांव से पलायन कर रहे हैं और इसी थीम पर यह फ़िल्म आधारित है. वहीं निर्देशक विपिन जाटे ने बताया कि फ़िल्म की शूटिंग बिहार, झारखंड और उत्तर प्रदेश के गांव में की गई है. इसमें एक्सन, रोमांस व भरपूर मनोरंजन हैं.