Bihar : बिहार में महिला सिपाही ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, मचा हड़कंप, मौके पर पहुंचे ASP और सिटी SP, तफ्तीश में जुटी पुलिस


शेरघाटी :शेरघाटी थाना क्षेत्र के शेरघाटी प्रखंड कार्यालय के पीछे फायर ब्रिगेड में नियुक्त महिला सिपाही ज्योति ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। मृत महिला की पहचान भागलपुर थाना क्षेत्र के बसन्तपुर गांव चंदन कुमार की 26 वर्षीया पत्नी ज्योति कुमारी के रूप में की गई।
महिला सिपाही ने फांसी लगाकर की आत्महत्या
इधर, इस घटना की सूचना मिलते ही शेरघाटी पुलिस और शेरघाटी एएसपी शैलेंद्र कुमार मौके पर पहुंचे हैं। ASP शैलेंद्र कुमार ने बताया कि फायर ब्रिगेड की एक महिला कर्मचारी ने फांसी लगाकर आत्महत्या की है। हत्या के कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हो सके हैं। फांसी क्यों लगाई गई, इसकी अभी जांच जारी है।
मौके पर पहुंचे ASP और सिटी SP
फिलहाल पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए गया अनुग्रह नारायण कॉलेज भेज दिया है। वहीं, मौके पर FSL की टीम को भी बुलाया गया है।