कहां है सुशासन की पुलिस! : पूर्णिया में बेखौफ गुंडों ने सारी रात मचाया तांडव, परिवार को बनाया बंधक और तोड़ दिया घर लेकिन खाकी वाले रहे बेखबर

Edited By:  |
Reported By:
Fearless goons created havoc all night in Purnia Fearless goons created havoc all night in Purnia

PURNIA :पूर्णिया में बेखौफ अपराधियों और भूमाफियाओं ने तांडव मचाया है और हथियार के बल पर पूरे परिवार को बंधक बनाकर दो बुलडोजर से घरों को नेस्तनाबूद कर दिया है। यही नहीं घर का सारा सामान भी लूट ले गये हैं। हैरत की बात ये है कि सुशासन का दंभ भरने वाले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के राज में ये सब हुआ है और पुलिस बेपरवाह बनी हुई है।

पूर्णिया पुलिस की कार्यशैली पर उठ रहे सवाल

जी हां, पूर्णिया सदर थाना क्षेत्र की पुलिस की हालत बद-से-बदतर हो गई है। जो नीतीश कुमार सुशासन की दुहाई देते थकते नहीं हैं, उन्हीं के प्रदेश में रात 1 बजे पूर्णिया के बेलौरी रेलवे गुमटी नंबर 14 के पास लाठी-डंडे और हथियारों से लैस गुंडों की पूरी टोली पहुंचती है और एक घर पर धावा बोलते हुए तोड़फोड़ शुरू कर देती है। भूमाफियाओं की ये पूरी गुंडागर्दी लगातार 3 घंटे तक चलती रहती है और पूर्णिया पुलिस को इसकी ख़बर तक नहीं लगती।

गौरतलब है कि कटिहार-पूर्णिया के मुख्य सड़क के बेलौरी रेलवे गुमटी नंबर 14 में रात 1 बजे 50 से अधिक लोग लाठी-डंडे और हथियार से लैस होकर दो बुलडोजर के साथ एक मकान पर धावा बोलते हैं और तोड़फोड़ शुरू कर देते हैं। ये पूरा मामला भूमि विवाद से जुड़ा बताया जा रहा है।

पीड़ित परिवार को पहले बनाया बंधक और फिर...

पीड़ितों की माने तो वे बंटवारे की जमीन दया देवी से रजिस्ट्री केवाला करवा कर उक्त जमीन पर पक्का मकान बनाकर रह रहे हैं। वहीं, दया देवी का भाई महेंद्र साह और मांगन यादव कुछ अपराधियों को साथ में लेकर आता था और बार-बार धमकी देता था कि तुम लोग यहां से घर तोड़कर कहीं और चले जाओ। नहीं तो तुम्हें जान से मार देंगे। तुम्हारे बच्चे को अगवा कर लेंगे। वे लगातार डराते और धमकाते थे जबकि पूरा मामला कोर्ट में करीब 5 सालों से चल रहा है।

घर की पीड़ित महिलाओं की माने तो बीते शुक्रवार की रात करीब एक बजे 50 की संख्या में हथियारों से लैस होकर दो बुलडोजर को साथ अपराधी पहुंचे और 4 CCTV कैमरों को पहले तोड़ दिया। जिनके पास मोबाइल था, उनके मोबाइल छीन लिए। उसके बाद हथियार के बल पर परिवारवालों को बंधक बना लिया और दूसरी जगह ले जाकर कैद कर लिया।

लूट ले गये सारे सामान

यही नहीं, बुलडोजर से पूरे घर को भूमाफियाओं ने तोड़ दिया। साथ ही घर में रखे सारे सामान को लूट लिया। बेखौफ अपराधियों ने घर में रखे टीवी, फ्रिज, गैस सिलेंडर चूल्हा, कुकर, फ्रिज, इनवर्टर, बैट्री, सोने-चांदी के जेवर, महंगी साड़ियां भी लूट ली। लेकिन बड़ा सवाल ये उठता है कि इतनी बड़ी घटना पूर्णिया सदर थाना क्षेत्र में होती है लेकिन पुलिस को इसकी भनक तक नहीं लगती।

फिलहाल पीड़ित परिवार ने थाने में आवेदन दिया और जिले के पुलिस कप्तान उपेन्द्र नाथ वर्मा को पूरी घटनाक्रम से अवगत कराया है। इस वारदात की जानकारी मिलते ही आनन-फानन में प्राथमिकी दर्ज की गयी है और महेन्द्र साह को गिरफ्तार कर लिया है लेकिन बड़ा सवाल ये है कि इस तरह की बड़ी घटना शहर के सबसे बिजी थाना क्षेत्र में होती है लेकिन नीतीश कुमार की पुलिस बेखबर रहती है और फिर कार्रवाई के नाम पर मात्रा खानापूर्ति की जाती है।

इस मामले से जुड़े कई आरोपी अब भी फरार हैं। फिलहाल पूरा मामला प्रकाश में आने के बाद पूर्णिया पुलिस के सामने बड़ी चुनौती आन खड़ी है कि पीड़ितों को कैसे इंसाफ मिले।