फर्जी प्रमाण पत्र पर ली चौकीदार की नौकरी : नौकरी करने वाले व्यक्ति पर एफआईआर दर्ज, जांच जारी
पलामू: जिले के धुरकी थाना क्षेत्र मेंफर्जी सर्टिफिकेट के आधार पर चौकीदार की नौकरी लेने का एक मामला सामने आया है. मामले में प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है.
बताया जा रहा है कि गढ़वा के धुरकी के फाटापानी के उपेंद्र तुरिया नामक व्यक्ति की अनुकंपा के आधार पर2010में चौकीदार के पद पर नियुक्ति हुई थी. नियुक्ति के द्वारा उपेंद्र की तरफ से शैक्षणिक प्रमाण पत्र जमा किया गया था. यह शैक्षणिक प्रमाण पत्र भवनाथपुर के केतार के स्कूल का था.2014में गढ़वा जिला प्रशासन के तरफ से पूरे मामले में शैक्षणिक प्रमाण पत्र की जांच की गई थी. इसके बाद चौकीदार उपेंद्र तुरिया को बर्खास्त कर दिया गया था. उपेंद्र तुरिया पूरे मामले में पलामू के कमिश्नर के पास अपील में गया था. इसके बाद उसे दोबारा नौकरी पर बहाल कर दी गई. लेकिन जांच जारी थी.2018में मुख्य सचिव के तरफ से अनुकंपा पर आधारित चौकीदार की नियुक्ति के मामले में रिपोर्ट मांगी गई थी. पूरे मामले में फिर से उपेंद्र तुरिया के मामले में शैक्षिक प्रमाण पत्र फिर से फर्जी पाया गया. और फिर से बर्खास्त कर दिया गया था. पूरे मामले में पलामू कमिश्नर कार्यालय के तरफ से उपेंद्र तुरिया से शोकॉज किया गया था. लेकिन उपेंद्र तुरिया ने शोकॉज का जवाब स्पष्ट नहीं दिया था. पूरे मामले में पलामू कमिश्नर कार्यालय के तरफ से मेदिनीनगर टाउन थाना में उपेंद्र तुरिया के खिलाफ एफआईआर का आवेदन दिया गया है. मेदिनीनगर टाउन थाना प्रभारी देवव्रत पोद्दार ने बताया कि आवेदन में कहा गया है कि चौकीदार बहाली में फर्जी शैक्षणिक प्रमाण पत्र का इस्तेमाल किया गया था.पूरे मामले में एफआईआर दर्ज कर मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है.
पलामू से खुशी ठाकुर की रिपोर्ट----