मानसी थानाध्यक्ष दीपक कुमार निलंबित : फर्जी दारोगा मामले में एसपी अमितेश ने की कार्रवाई


KHAGARIA में एक फर्जी दारोगा के 18 दिनों तक ड्यूटी करने के मामले में बड़ी कार्रवाई हुई है।बिहार चुनाव आयोग के निर्देश के बाद मानसी थानाध्यक्ष दीपक कुमार को निलंबित कर दिया गया है।
चुनाव आयोग के द्वारा मेल के जरिये आदेश मिलने के बाद एसपी अमितेश कुमार ने थानाध्यक्ष दीपक कुमार को निलंबित कर दिया है।फर्जी दारोगा मामले में थानाध्यक्ष दीपक कुमार की भूमिका संदिग्ध पाई गई थी।गौरतलब है कि विक्रम कुमार नाम का युवक बिना D.O लेटर के मानसी थाना में 18 दिनों तक प्रशिक्षु दारोगा के रूप में काम करता रहा।बाद में जब एक RTI कार्यकर्ता ने इसकी शिकायत एसपी से किया तो मामले की जांच की गई।सदर SDPO की जांच मे दारोगा विक्रम का सारा कागजात फर्जी पाया गया।हालांकि फर्जी दारोग़ा फ़िलहाल न्यायिक हिरासत में है। इन सब के बीच शिव कुमार यादव को मानसी थाना प्रभार दिया गया है। एसपी अमितेश कुमार दीपक के निलंबन की पुष्टि किये है ।