चार मोटरसाइकिल से हो रही थी अवैध शराब की तस्करी : उत्पाद विभाग की टीम ने 720 लीटर देशी शराब की बरामदगी की

Edited By:  |
Excise department team recovered 720 liters of country liquor Excise department team recovered 720 liters of country liquor

नवादा:-उत्पाद विभाग, नवादा की टीम ने आज एक बड़ी कार्रवाई करते हुए चार मोटरसाइकिलों पर लदी कुल 720 लीटर अवैध देशी शराब बरामद की है। यह कार्रवाई उत्पाद टीम, चेकपोस्ट गोविंदपुर द्वारा की गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार, आज दोपहर चेकपोस्ट पर पदस्थापित अवर निरीक्षक श्री प्रवीण कुमार को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि कुछ शराब तस्कर जमुन्दाहा 32 नंबर रेलवे कैंप मार्ग से चार मोटरसाइकिलों पर अवैध शराब लेकर बड़वा जंगल की ओर जाने वाले हैं।

सूचना मिलते ही श्री प्रवीण कुमार के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गई और बताए गए क्षेत्र में त्वरित छापामारी की गई। उत्पाद विभाग की गाड़ी को दूर से देखकर तस्कर अपनी मोटरसाइकिलों को मोड़कर जंगल की ओर भागने लगे। पीछा किए जाने के क्रम में पाया गया कि चारों मोटरसाइकिलें जंगल की झाड़ियों में छोड़कर सभी तस्कर फरार हो गए।उत्पाद टीम द्वारा मौके पर छोड़ी गई मोटरसाइकिलों की तलाशी ली गई, जिसमें कुल 12 बोरे में अवैध देशी शराब बरामद की गई। प्रत्येक बोरे में लगभग 60 लीटर प्लास्टिक पॉलीथीन पैक शराब पाई गई, जिसकी कुल मात्रा 720 लीटर है।

फरार अज्ञात शराब तस्करों एवं वाहन स्वामियों के विरुद्ध अभियोग दर्ज कर आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है। उत्पाद विभाग द्वारा क्षेत्र में लगातार छापामारी अभियान चलाया जा रहा है ताकि अवैध शराब के निर्माण, भंडारण एवं परिवहन पर पूर्ण नियंत्रण स्थापित किया जा सके।

दिनेश कुमार की रिपोर्ट