पर्यटकों से गुलजार हुआ बुद्धनगरी : EX PRESIDENT रामनाथ कोविंद आज 10 दिवसीय त्रिपिटक पूजा समारोह का करेंगे शुभारंभ..
Bodhgaya:-करीब 2 साल के बाद भगवान बुद्ध की ज्ञानस्थली बोधगया पर्यटकों से गुलजार नजर आ रही है.कोरोना की वजह से पिछले दो पर्यटन सीजन में यहां वीरानी छाई हुई थी,पर कोरोना का असर खत्म होने के बाद इस बार बोधगया में फिर से बौद्ध धर्मावलंबियों का पुजा समारोह शुरू हो रहा है.इस कड़ी में कल 3 दिसंबर से 12 दिसंबर तक त्रिपिटक पूजा समारोह का आयोजन किया जा रहा है.इस विशेष पूजा का उद्घाटन आज देश के पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद करने वाले हैं.इसको लेकर तैयारी पूरी कर ली गई है.
उद्घाटन से पहले आज सुबह में बौद्ध धर्मावलंबियों द्वारा बोधगया में विश्व शांति पदयात्रा निकली गई जिसमें विभिन्न देशों के हजारों बौद्ध भंते शामिल हुए.पूरे बोधगया में भगवान बुद्ध के मंत्रोच्चार सुनाई पड़ रहें हैं.
बताते चलें कि बिहार के राज्यपाल रहते रामनाथ कोविंद बोधगया में आयोजित पूजा समारोह में शामिल हो चुकें हैं और अब पूर्व राष्ट्रपति के रूप में वे आज दोपहर में त्रिपिटक चांटिंग पूजा का उद्घाटन करनेवालें हैं.यह पूजा 3 दिसंबर से 12 दिसंबर तक सुबहर 7 से 9 और शाम के 6 से 9 के बीच चलेगी जिसमें इंडिया,थाइलैंड,वियतनाम,श्रीलंका समेत विभिन्न देशों के करीब 4 हजार बौद्ध भंते शामिल हो रहें हैं और वे भगवान बुद्ध की ज्ञानस्थली बोधीवृक्ष के नीचे सूत्तपाठ करेंगे.इसके लिए समूचे महाबोधी मंदिर परिसर को सजाया गया है.