हत्या के बाद बवाल : SAMASTIPUR में पूर्व मुखिया की हत्या के बाद सड़क जाम कर हंगामा..हत्यारे की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग


Samastipur:-पूर्व मुखिया की हत्या के बाद से समस्तीपुर में बवाल मचा हुआ है..मृतक के परिजन एवं उनके समर्थक सड़क जाम कर हंगामा कर रहें हैं.
बतातें चलें कि समस्तीपुर के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के केवस निजामत में बीती देर शाम पूर्व मुखिया राघो राय की हत्या कर दी गई थी.हत्या की जानकारी मिलने के बाद आज सुबह से ही आक्रोशित परिजन समस्तीपुर-रोसडा मुख्य मार्ग को लक्खी चौक के पास जाम कर हंगामा कर रहें हैं.आक्रोशित ग्रामीणों के अनुसार उनकी हत्या की गई है और हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर सड़क जाम कर दिया है।
दरअसल समस्तीपुर जिले मुफस्लसिल थाना क्षेत्र के केवस निजामत पंचायत वार्ड संख्या तीन के निवासी राघो राय 2001-06 तक पंचायत के मुखिया रहे थे. घटना के संबंध में बताया जाता है कि बीते मंगलवार की शाम वाह केवस लक्खी चौक पर एक चाय की दुकान में बैठे हुए थे जहां वह किसी का फोन आने के बाद (पैसे के लेनदेन संबंधी) निकले थे और अपने ही पंचायत के मुर्तुजा खान के दरवाजे पर गाड़ी लगाकर बिलिया चौर की तरफ गए थे पर उधर से वापस नहीं लौटे..जब परिजनों से खोजबीन शुरू की तो चौर से उनका शव बरामद किया गया.उस वक्त उनके पास से उनका मोबाइल भी नहीं था।
पूर्व मुखिया का शव मिलने पर हड़कंप मच गया..वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर छानबीन में जुट गई. पोस्टमार्टम के बाद मृतक के परिजन आज सुबह सड़क जाम कर हंगामा कर रहें हैं.