EOU ने की बड़ी कार्रवाई : BJP, कांग्रेस और RJD के विरुद्ध सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट मामले में दर्ज की FIR
पटना : बिहार में बढ़ी चुनावी सरगर्मी के बीच आर्थिक अपराध इकाई ने तीन बड़ी राजनीतिक पार्टी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. EOU ने BJP, कांग्रेस और RJD के विरुद्ध सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट करने के मामले में तीनों राजनीतिक पार्टियों के खिलाफ FIR दर्ज की है. इस बात की जानकारी EOU के DIG मानवजीत सिंह ढिल्लों ने दी है.
उन्होंने बताया कि ये तीनों दल के द्वारा सोशल मीडिया के ज़रिए धार्मिक और जातीय द्वेष फैलाया जा रहा था. जाँच के बाद इन तीनों पार्टी के ख़िलाफ FIR दर्ज की गई है. इसके अलावा उन्होंने यह भी बताया कि सोशल मीडिया पर नजर रखने के लिए बजापता एक चुनाव सेल का गठन किया गया है जिसमें तीन शिफ्ट में हमारी टीम के लोग काम कर रहे हैं ताकि आगे भी सोशल मीडिया पर पैनी नजर रखी जा सके.
वहींEOUकेADGनैय्यर हसनैन ख़ान ने भी कहा कि चुनाव के दौरान कहीं काले धन का इस्तेमाल ना हो इसके लिए भी हमारी अलग अलग टीम दिन रात काम कर रही है. मैंने सभी जिले केSPसे भी इस बाबत बात की है. आगे भी वैसे यह काम आयकर विभाग का होता है. लेकिन फिर से हमलोग आर्थिक अपराध को रोकने के लिए इस काम को कर रहे हैं.
पटना से विवेक कुमार राय की रिपोर्ट--





