Bihar Encounter : गोपालगंज में पुलिस अपराधी के बीच मुठभेड़,कुख्यात अपराधी अजय नट घायल


गोपालगंज:- गोपालगंज से इस वक्त की बड़ी खबर आ रही है जहाँ कुख्यात अपराधी अजय नट एक मुठभेड़ में घायल हो गया है। मीरगंज के जिगना ढाला के पास आज सुबह यह मुठभेड़ तब हुई जब पुलिस उसे हथियार बरामदगी के लिए ले जा रही थी। घटना सुबह मीरगंज थाना क्षेत्र के जिगना ढाला के पास की है। कुख्यात अपराधी अजय नट, जिस पर₹25,000का इनाम घोषित था, पुलिस मुठभेड़ में घायल हो गया। पुलिस की टीम उसे गोरखपुर से गिरफ्तार कर गोपालगंज लाई थी, जहां पूछताछ में उसने कई बड़े खुलासे किए।
एसपी अवधेश दीक्षित के अनुसार, अजय नट छपरा के दाउदपुर थाना क्षेत्र का निवासी है और गोपालगंज, छपरा, सिवान समेत कई जिलों में दर्जनों संगीन आपराधिक मामलों में वांछित था। गिरफ्तारी के बाद उसने थावे, बैकुंठपुर, नगर थाना सहित कई थाना क्षेत्रों में लूट की घटनाओं में अपनी संलिप्तता स्वीकार की। हथियार बरामदगी केए लिए जब पुलिस उसे लेकर जिगना ढाला पहुंची, तभी उसने मौका पाकर भागने की कोशिश की औरफ़ छिपाए गए हथियार से पुलिस टीम पर हमला करए दिया। पुलिस ने आत्मरक्षा में चेतावनी देने के बाद फायरिंग की, जिसमें अजय नट के दाहिने पैर में दो गोलियां लगीं। उसे तुरंत सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया जहाँ उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है। "हमारी टीम काफी समय से इसके पीछे लगी हुई थी। गिरफ्तारी के बाद पूछताछ में इसने लूटपाट की कई घटनाओं को स्वीकार किया है।
हथियार बरामदगी के दौरान इसने भागने और हमला करने की कोशिश की, जिसके बाद आत्मरक्षा में कार्रवाई की गई। इसके गैंग में5 से6 लोग और शामिल हैं, जिनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।" पुलिस ने घटनास्थल से एक हथियार भी बरामद किया है। बताया गया है कि अजय नट ने भी पुलिस पर फायरिंग की थी, जिसके जवाब में पुलिस ने दो राउंड फायर किए। फिलहाल पुलिस अन्य सहयोगियों कीs तलाश में जुटी हुई है। फिलहाल अजय नट खतरे से बाहर है और डॉक्टरों की निगरानी में उसका इलाज जारी है। पुलिस इस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है।
गोपालगंज से नमो नारायण मिश्र की रिपोर्ट