गढ़वा में हाथी का आतंक : रिहायशी इलाके में उत्पात, एक की मौत

Edited By:  |
elephant terror in garhwa elephant terror in garhwa

गढ़वा : जिले के जंगलों में इन दिनों जंगली जानवरों का आतंक बढ़ गया है। बाघ और हाथी जैसे खतरनाक जानवर अब ग्रामीण इलाकों में दस्तक दे रहे हैं, जिससे वहां के लोग डरे-सहमे हैं। हाल ही में एक ऐसी घटना सामने आई है, जिसने पूरे इलाके को दहला दिया। चिनियाँ के खुरी गांव में बकरी चराने गए एक व्यक्ति की हाथियों के झुंड से बिछड़े एक हाथी ने कुचलकर हत्या कर दी। इस हादसे के बाद से गांव में आक्रोश का माहौल बन गया है।

हाथी का उत्पात, वीडियो हुआ वायरल
हाथी के आतंक का यह सिलसिला यहीं नहीं रुका। अब यह जंगली हाथी रंका वन क्षेत्र के दूधवल गांव में पहुंच गया है और वहां भी भारी उत्पात मचा रहा है। इस दौरान हाथी गांव के बीचों-बीच चहलकदमी कर रहा था, जबकि ग्रामीण उसे जंगल की ओर भगाने के प्रयास में जुटे हुए थे। इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो गया है, जो इस खौफनाक स्थिति को उजागर करता है।

वन विभाग की कार्रवाई और मृतक के परिवार को मुआवजा
अब तक जंगली हाथियों के हमलों में 13 लोगों की मौत हो चुकी है और दो दर्जन से ज्यादा लोग घायल हुए हैं। वन विभाग की टीम हाथी को जंगल में वापस भेजने के लिए लगातार प्रयास कर रही है। इस बीच, मृतक के परिवार को वन विभाग द्वारा तुरंत 50,000 रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की गई है, और मुआवजे के लिए कार्रवाई तेज कर दी गई है।

गढ़वा जिले में जंगली जानवरों के हमले बढ़ने से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है, और अब सवाल यह उठता है कि इन घटनाओं पर रोक लगाने के लिए और क्या कदम उठाए जाएंगे।