BJP और कांग्रेस ने किए जीत के दावे : पांच राज्यों का चुनाव 2024 का सेमीफाइनल,NDA और INDIA गठबंधन का लिट्मस टेस्ट
KASHISH NEWS DESK:-2024 में होनेवाली लोकसभा चुनाव से ठीक पहले पांच राज्यों के चुनाव की घोषणा हो गई है.मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने आज मध्यप्रदेश,छत्तीसगढ़,राजस्थान,तेलंगाना और मिजोरम विधानसभा के लिए चुनाव की घोषणा कर दी है.इस घोषणा के मुताबिक सबसे पहले मिजोरम में 7 नवंबर को मतदान होगा जबकि नक्सल प्रभावित माने वाले वाले छत्तीसगढ़ में दो चरणों में 7 और 17 नवंबर को वोटिंग होगी,मध्यप्रदेश में 17 नवंबर,राजस्थान में 23 नवंबर और सबसे अंतिम चरण में 30 नवंबर को तेलंगाना में मतदान किया जाएगा.वहीं 3 दिसंबर को पांचों राज्यों में वोटो की गिनती की जाएगी और उसी दिन परिणाम आ जाएगा.
लोकसभा चुनाव से पहले सेमीफाइनल
पांच राज्यों के चुनाव को लोकसभा चुनाव के मद्देनजर सेमीफाइनल माना जा रहा है क्योंकि पांच में से तीन राज्य मध्यप्रदेश,राजस्थान और छत्तीसगढ़ में बीजेपी और कांग्रेस की सीधी टक्कर है.इस चुनाव परिणाम का लोकसभा चुनाव पर सीधा असर पड़ेगा.यही वजह है कि इस चुनाव को लेकर न सिर्फ बीजेपी एवं कांग्रेस बल्कि विपक्षी दलों की INDIA गठबंधन भी पूरी मजबूती के साथ चुनावी मैदान में उतरेगा.
बीजेपी-कांग्रेस ने किए जीत के दावे
लोकसभा चुनाव के मद्देनजर महत्ता को देखते हुए ही विधानसभा चुनाव की घोषणा होते ही बीजेपी और कांग्रेस की तरह से जीत को लेकर बड़े दावे किए जा रहे हैं.बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने पांचों राज्यों में जीता का दावा करते ही सरकार बनाने की बात कही है.वहीं कांग्रेस ने आज बीजेपी की विदाई का उद्घोष हो गया है.पांच राज्यों के चुनाव में बीजेपी का सफाया होगा और फिर लोकसभा चुनाव में भी मोदी सरकार सत्ता से बाहर हो जाएगी.
जेपी नड्डा ने सभी राज्यों में सरकार बनाने का दावा किया
बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने सोल मीडिया X पर अपनी बात कहते हुए लिखा है कि चुनाव आयोग द्वारा विधानसभा चुनावों की घोषणा का स्वागत करता हूं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा भारी बहुमत से सभी राज्यों में सरकार बनाएगी और आगामी 5 वर्षों के लिए जन आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए कटिबद्ध भाव से काम करेगी
मलिल्कार्जुन खड़गे ने कहा बीजेपी की होगी विदाई
वहीं कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने सोसल मीडिया X पर अपनी बात रखेत हुए लिखा है कि 5 राज्यों के चुनावों की घोषणा के साथ भाजपा और उसके साथियों की विदाई का भी उद्घोष हो गया है।छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, राजस्थान, तेलंगाना और मिजोरम में कांग्रेस पार्टी मज़बूती के साथ जनता के पास जाएगी। जन-कल्याण, सामाजिक न्याय और प्रगतिशील विकास ही कांग्रेस पार्टी की गारन्टी है।
बीजेपी-कांग्रेस के बीच सीधी टक्कर
बतातें चलें कि इस विधानसभा चुनाव में बीजेपी और कांग्रेस की साख दाव पर लगी है.इस समय मध्यप्रदेश में बीजेपी की सरकार है और दिग्विजय सिंह यहां के मुख्यमंत्री हैं.वहीं राजस्थान और छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार है.राजस्थान में अशोक गहलौत मुख्यमंत्री हैं जबकि छत्तीसगढ़ में भूपेश बघेल मुख्यमंत्री हैं,तेलंगाना में तेलंगाना राष्ट्र समिति की सरकार और और पार्टी के सुप्रीमो के॰ चंद्रशेखर राव मुख्यमंत्री है.वहीं मिजोरम में मिज़ो नेशनल फ्रंट पार्टी की सरकार है और ज़ोरमथंगा मुखयमंत्री हैं.राजस्थान,मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ में कांग्रेस और बीजेपी के बीच सीधी टक्कर है ,तो तेलंगाना में तेलंगाना राष्ट्र समिति को कांग्रेस, बीजेपी और एआईएमआई टक्कर देने की कोशिश कर रही है.बताते चलें कि 2028 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को मध्यप्रदेश ,राजस्थान और छत्तीसगढ़ में जीच मिली थी,मध्य प्रदेश में कमलनाथ सीएम बने थे,पर बाद में पार्टी के नेता ज्योतिराधित्य सिंधिया के बीजेपी के साथ चले जाने की वजह से कमलनाथ की सरकार गिर गई थी और बीजेपी के दिग्विजय सिंह फिर से मुख्यमंत्री बने थे.
बीजेपी कर रही है नया प्रयोग
चुनाव आयोग की घोषणा से पहले ही इस विधानसभा चुनाव की तैयारी बीजेपी और कांग्रेस द्वारा की जा रही है.बीजेपी ने तो कई प्रत्याशियों को घोषणा भी कर दी गयी है.बीजेपी ने उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव की तरह है कई केन्द्रीय स्तर के नेता,केन्द्रीय मंत्री और सांसदों को विधानसभा चुनाव में प्रत्याशी बनाया है.बीजेपी इस अपनी नयी रणनीति बता रही है तो कांग्रेस तंज कस रही है कि बीजेपी की स्थिति काफी खराब है कि इसलिए वह केन्द्रीय स्तर के नेताओं का कद छोटा करते हुए उसे विधानसभा चुनाव में उतार रही है.
घोषणा होते ही रैली का दौर होगा शुरू
चुनाव की घोणा होते ही अब इन राज्यों ने चुनावी रैली शुरू हो जाएगा,बीजेपी की तरफ से मुख्य सटार प्रचारक पीएम नरेन्द्र मोदी ही रहेंगे और साथ ही पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा समेत अन्य मंत्रियों एवं पार्टी के नेता सहयोगी की भूमिका में रहेंगे वहीं कांग्रेस की तरफ से राहुल गांधी प्रचार की कमान संभालेगें.पार्टी के अन्य नेता भी प्रमुख भूमिका निभायेंगे.वहीं कांग्रेस के लिए INDIA गठबंधन के नेता के भी चुनाव मैदान में उतरने की पूरी संभावना है.