एक पेड़ माँ के नाम : गिरिडीह के "हनी होली ट्रिनिटी स्कूल में 'एक पेड़ माँ के नाम' अभियान–माताओं को समर्पित पर्यावरण संरक्षण का संकल्प"
गिरिडीह : जिले के हनी होली ट्रिनिटी स्कूल मोहनपुर में सोमवार को एक अनोखे और प्रेरणादायक अभियान "एक पेड़ माँ के नाम" के तहत वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम की खास बात यह रही कि स्कूल प्रशासन द्वारा बच्चों की माताओं को पौधे उपहार में देकर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया गया.
स्कूल की प्रिंसिपल अनिता सिन्हा ने पर्यावरण की मौजूदा स्थिति पर चिंता जाहिर करते हुए वृक्षारोपण के महत्व को रेखांकित किया. उन्होंने कहा, “प्रकृति का संरक्षण आज के युग की सबसे बड़ी जरूरत है. हमें अपनी अगली पीढ़ी को एक स्वच्छ, हरा-भरा और सुरक्षित पर्यावरण देना होगा.” कार्यक्रम की शुरुआत स्कूल की प्रिंसिपल, शिक्षकों एवं शिक्षिकाओं द्वारा वृक्षारोपण से की गई, जिसके बाद बच्चों की माताओं को पौधा भेंट कर अभियान को गति दी गई. पौधा पाकर अभिभावकों के चेहरे पर जो मुस्कान दिखी, वह इस पहल की सफलता का प्रतीक बन गई.
इस मौके पर मौजूद अभिभावक इमरान खान ने कहा “ऐसे आयोजनों से समाज का ध्यान पर्यावरण की ओर जाता है. हर व्यक्ति को एक पेड़ अवश्य लगाना चाहिए, यह हमारी ज़िम्मेदारी है.” इस कार्यक्रम में डॉ. परवेज शाहिद अली,अनुराग गोस्वामी,राखी वर्मा,सायोनी सरकार,कंचन कुमारी,नरेश यादव और सेक्रेटरी जावेद अनवर अली मौजूद रहे. साथ ही बच्चों की माताओं की सक्रिय उपस्थिति ने इस आयोजन को और भी प्रभावशाली बना दिया. कार्यक्रम के अंत में सभी उपस्थित लोगों ने एकजुट होकर पर्यावरण सुरक्षा का संकल्प लिया और यह संदेश दिया कि हर पेड़ सिर्फ पर्यावरण नहीं, एक जीवन है– और जब वो माँ के नाम हो, तो उसका मूल्य और भी बढ़ जाता है. इस अभिनव अभियान ने जहाँ एक ओर मातृत्व को सम्मान दिया, वहीं दूसरी ओर हरियाली की ओर एक सार्थक कदम बढ़ाया. "एक पेड़ माँ के नाम" निश्चित ही समाज को पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक करने वाली एक प्रेरणास्पद पहल है.