एक ही परिवार के चार की मौत से मचा हड़कंप : गया में दम घुटने से एक महिला और उनके तीन बच्चे की दम घुटने से हो गई मौत

Edited By:  |
Reported By:
EK HI FAMILY KE 4 KI MAUT SE MACHA HARKAMP EK HI FAMILY KE 4 KI MAUT SE MACHA HARKAMP

GAYA:-बड़ा ही दुखद हादसा गया में हुआ है जहां दम घुटने से 4 की मौत हो गई है .यह हादसा मोहड़ा प्रखंड के मालती गांव में हुई है जिसके बाद पूरे गांव में मातम का माहौल है.

मिली जानकारी के अनुसार मालती गांव निवासी 35 वर्षीय विभा देवी, पुत्री 10 वर्षीय सिमरन कुमारी, पुत्र 8 वर्षीय आर्यन कुमार एवं पुत्री 4 वर्षीय अंकिता कुमारी की मौत हुई है।ग्रामीणों के अनुसार चारों की मौत दम घुटने से हुई है।ठंड से बचने के लिए सभी लोग रात्रि में कमरे में बोरसी जलाकर कर सोए हुए थे। बोरसी से उठने वाले धुएं से दम घुटने के कारण चारों की मौत हो गई। घटना को लेकर पूरे गांव में मातम का माहौल है। आज अहले सुबह जब काफी देर तक घर का दरवाजा नहीं खुला तो ग्रामीणों को शक हुआ। जिसके बाद लोगों ने जबरन दरवाजा खोला तो पाया कि चारों की मौत हो चुकी है।

ग्रामीणों द्वारा घटना की जानकारी स्थानीय थाना को दी गई है। पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की छानबीन कर रही है।