जारी हुआ वेरिफिकेशन की तारीख : सक्षमता परीक्षा पास शिक्षकों के लिए शिक्षा विभाग ने जारी किया सर्टिफिकेट वेरिफिकेशन की तारीख.....जान लीजिए कहां और क्या-क्या कागजात जरुरी है...

Edited By:  |
Education Department has released the date of certificate verification for the teachers who have passed the competency test... Know where and what doc Education Department has released the date of certificate verification for the teachers who have passed the competency test... Know where and what doc

Desk: बिहार विशिष्ट शिक्षक नियमावली, 2023 के नियम-4 के परिप्रेक्ष्य में स्थानीय निकाय शिक्षकों की सक्षमता परीक्षा, 2024 माह फरवरी-मार्च, 2024 में आयोजित किया गया था। सक्षमता परीक्षा का परीक्षाफल प्रकाशित किया जा चुका है। स्थानीय निकाय शिक्षक जो सक्षमता परीक्षा उत्तीर्ण है, नवपदस्थापित विद्यालय में योगदान करने के पश्चात विशिष्ट शिक्षक कहें जायेंगे। सक्षमता परीक्षा का परिणाम बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के बेवसाईट पर देखा जा सकता है।

सभी शिक्षक अभ्यर्थी अपने परिणाम के अतिरिक्त यह भी देख सकते हैं कि उन्हें नियुक्ति हेतु कौन जिला आवंटित किया गया है। सभी संबंधित अभ्यर्थियों को Verification हेतु उपस्थित होना है।

2. सभी अनुशंसित शिक्षक / पुस्तकालयाध्यक्ष की Verification उन्हें नियुक्ति हेतु आवंटित जिला के DRCC में की जायेगी। Verification के लिए तिथि एवं टाईम स्लॉट का निर्धारण मुख्यालय स्तर से किया जायेगा।

3. Verification पूर्वाह्न 09:00 बजे से प्रारंभ की जायेगी तथा यह निम्नांकित 5 टाईम स्लॉट में सम्पन्न होगी :-

(i) पहला स्लॉट

09:00 बजे से 10:30 बजे तक

(ii) दूसरा स्लॉट -

10:30 बजे से 12:00 बजे तक

(iii) तीसरा स्लॉट

12:00 बजे से 01:30 बजे तक

(iv) चौथा स्लॉट

01:30 बजे से 03:00 बजे तक

(v) पाँचवा स्लॉट

03:00 बजे से 04:30 बजे तक

4. Verification हेतु शिक्षकों की कोटि के अनुसार तिथि का निर्धारण निम्नवत किया जाता है

:-शिक्षक की कोटि

उच्च माध्यमिक शिक्षक एवं पुस्तकालयाध्यक्ष

01.08.2024 से लगातार

माध्यमिक शिक्षक

02.08.2024 से लगातार

स्नातक कोटि के सभी विषय के शिक्षक

03.08.2024 से लगातार

मूल कोटि के उर्दू/बंगला / शारीरिक शिक्षक

05.08.2024 से लगातार

मूल कोटि के सामान्य शिक्षक

06.08.2024 से लगातार

5. किस अभ्यर्थी को किस स्लॉट/तिथि को Verification हेतु उपस्थित होना है, इसका निर्धारण मुख्यालय स्तर से किया जायेगा तथा यह विभागीय बेवसाईट पर उपलब्ध होगा। साथ ही इसकी सूचना संबंधित अभ्यर्थी को दी जायेगी।

9. Verification पंजी एवं अन्य सभी अभिलेखों पर गठित दल के सभी सदस्यों का हस्ताक्षर अनिवार्य होगा।

10. जाँच के क्रम में चार स्थिति उत्पन्न हो सकती है:-

(i) Verification के दौरान प्रमाण पत्र मिलान के पश्चात सही पाया गया।

(ii) Verification के दौरान प्रमाण पत्र मिलान के पश्चात संदेहास्पद पाया गया।

(iii) Verification के दौरान प्रमाण पत्र मिलान के पश्चात प्रथम दृष्टया फर्जी पाया गया।

(iv) Verification के दौरान कोई अभ्यर्थी अपना मूल प्रमाण पत्र प्रस्तुत करने में असमर्थ रहा।

11. उपरोक्त क्रमांक (i) से (iii) के अनुसार पाये गये प्रमाण पत्रों को तिथिवार, स्लॉटवार संधारित कर सील बन्द बक्से में जिला शिक्षा पदाधिकारी को Verification दल उपलब्ध करायेगा।

उपरोक्त क्रमांक (iv) में वर्णित परिस्थिति में मूल प्रमाण पत्र प्रस्तुत करने हेतु संबंधित अभ्यर्थी को अन्तिम मौका देते हुए त…

6. Verification से संबंधित महत्वपूर्ण अनुदेश :-

(i) वर्गवार, विषयवार, स्लॉटवार सक्षमता परीक्षा उत्तीर्ण शिक्षकों / पुस्तकालयाध्यक्ष की सूची शिक्षा विभाग के बेवसाईट पर अपलोड किया जायेगा।

(ii) Verification हेतु कोई हड़बड़ी एवं आपाधापी न करे। Verification की तिथि का अनुशंसित अभ्यर्थियों की वरीयता से कोई संबंध नहीं है। उनकी वरीयता विद्यालय में योगदान की तिथि के आधार पर निर्धारित होगी।

(iii) संबंधित अभ्यर्थी Verification स्थल पर निर्धारित समय अनुसार पहुँचकर Verification करायेगे। Verification के समय वही शिक्षक अभ्यर्थी उपस्थित होगे, जिनका स्लॉट निर्धारित है।

(iv) टाईम स्लॉट के अनुसार Counter पर अभ्यर्थी का नाम खुलेगा।

(v) Verification स्थल पर अभ्यर्थी अपने आधार कार्ड एवं इसके साथ रजिस्टर्ड मोबाईल के साथ आयेगे, जिस पर SMS एवं ई शिक्षाकोष मोबाईल एप के माध्यम से (viii) स्नातकोतर प्रमाण पत्र।

(ix) डी.एल.एड/बी.एड. प्रमाण पत्र।

(x) दक्षता/BTET/STET/CTET प्रमाण पत्र। अभ्यर्थी अपना पैन कार्ड के साथ उपरोक्त सभी Document का स्वअभिप्रमाणित छाया प्रति साथ लायेगे।

उक्त प्रमाण पत्रों के अतिरिक्त अभ्यर्थी को निम्नांकित अभिलेख भी लाना

(i) बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा जारी सक्षमता परीक्षा का मूल प्रवेश पत्र।

(ii) पासपोर्ट साईज का तीन फोटोग्राफ जैसा कि समिति द्वारा आयोजित सक्षमता परीक्षा में शामिल होने हेतु समिति में जमा किया गया था।

(iii) अभ्यर्थी अपने बैंक एकाउन्ट नम्बर के साथ Cancelled Cheque/Pass Book की प्रति।

जिला शिक्षा पदाधिकारी हेतु अनुदेश :-

1. Verification स्थल पर आवश्यक विषयवार काउंटर का निर्माण एवं सक्षमता परीक्षा उत्तीर्ण शिक्षक / पुस्तकालयाध्यक्ष की सुविधा हेतु ध्वनि विस्तारक यंत्र की व्यवस्था।

2. निर्धारित काउंटर पर कर्मियों का प्रतिनियोजन एवं आवश्यकता अनुसार पदाधिकारियों/कर्मियों की व्यवस्था।

3. DRCC संस्थान में उपलब्ध संसाधन के अतिरिक्त यदि आवश्यकता हो तो अतिरिक्त काउंटर पर आवश्यक उपकरणों, यथा-कम्प्यूटर, स्कैनर, प्रिन्टर, बायोमैट्रिक डिवाइस, इंटरनेट की व्यवस्था आदि सुनिश्चित करना।

4. Verification कराने हेतु जिला कार्यक्रम पदाधिकारी / कार्यक्रम पदाधिकारी की अध्यक्षता तीन सदस्यीय दल का गठित करना।

5. Verification स्थल पर शांति एवं विधि-व्यवस्था बनाए रखने हेतु जिला पदाधिकारी से अनुरोध कर दंडाधिकारी एवं पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति सुनिश्चित कराना।

6. अभ्यर्थी के रजिस्टर्ड मोबाईल पर प्राप्त SMS एवं ई शिक्षाकोष मोबाईल एप के माध्यम से टाईम स्लॉट की दी गयी सूचना के आधार पर अभ्यर्थियों को प्रवेश देना।

7. Verification में अभ्यर्थियों का बायोमेट्रिक जांच कराना।

8. सक्षमता परीक्षा उत्तीर्ण शिक्षक / पुस्तकालयाध्यक्ष द्वारा समर्पित उन्हीं प्रमाण पत्रों का सत्यापन करेंगे, जो बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के वेबसाईट पर अपलोड हो।