ईडी VS रांची पुलिस : पेयजल विभाग के क्लर्क संतोष कुमार के आवास पर बढ़ी सुरक्षा व्यवस्था

Edited By:  |
ed vs ranchi police ed vs ranchi police

रांची:ईडी अधिकारियों पर मारपीट का गंभीर आरोप लगाने वाले वाले संतोष कुमार के जग्गी कम्पाउंड चुटिया स्थित उनके घर के बाहर सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है. रांची पुलिस ने सुरक्षा जवानों की तैनाती की है. अतिसंवेदनशील मामला होने की वजह से संतोष कुमार के आवास पर सुरक्षा कड़ी की गई है. बता दें कि पेयजल विभाग के क्लर्क संतोष कुमार ने एयरपोर्ट थाना में मामला दर्ज कराया है. ईडी के अधिकारियों पर पूछताछ के दौरान मारपीट करने का आरोप लगाया है. इस आरोप के बाद रांची पुलिस दो दिन पहले ईडी दफ्तर में जांच पड़ताल करने पहुंची थी. वहीं, राज्य में केंद्रीय एजेंसी और रांची पुलिस के टकराव के दोखते हुए शिकायतकर्ता संतोष कुमार के आवास के बाहर सुरक्षा बढ़ा दी गई.


रांची से नय्यर की रिपोर्ट