BIG BREAKING : DY.CM विजय सिन्हा ने 100 से ज्यादा अधिकारियों पर की कार्रवाई,जानें पूरा मामला...

Edited By:  |
DY.CM Vijay Sinha took action against more than 100 officers, know the whole matter DY.CM Vijay Sinha took action against more than 100 officers, know the whole matter

patna:-बड़ी खबर बिहार के राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग से हैं जहां 100 से ज्यादा अधिकारियों को शोकॉज नोटिस भेजा गया है और संतुष्टिलायक जवाब नहीं रहने पर उनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई का निर्देश दिया है.ये जानकारी खुद बिहार सरकार के डिप्टी सीएम सह राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री विजय सिन्हा ने विधानसभा में दी है.

दरअसल सत्ताधारी जेडीयू के विधायक शालिनी मिश्रा ने विधानसभा में दाखिल-खारिज को लेकर सवाल पूछा था कि आखिर 7 लाख 70 हजार 284 मामले लंबित क्यों है ? 35 दिनों के अंदर अनापत्ति वाले मामले को निष्पदित करने का प्रावधान है..आपत्ति वाले आवेदन के लिए समय सीमा 75 दिन का है.फिर भी लाखो मामले लंबित हैं.इसके लिए लापरवाह अधिकारियों के खिलाफ सरकार क्या कार्रवाई कर रही है.विधायक के सवाल के जवाब में डिप्टी सीएम सहग विभागीय मंत्री विजय सिन्हा ने कहा कि एक करोड़ 22 लाख 79 हजार 566 आवेदन आए हैं.इसमें से 1 करोड़ 15 लाख 9 हजार 308 मामले निष्पदित हुए.

46 लाख आवेदन ख़ारिज हुए.वहीं इस मामले में लापरवाही करने वाले करीब 100 पदाधिकारियों को शो कॉज नोटिस जारी किया गया है.जल्द ही इनके खिलाफ कार्रवाई भी होगी.


Copy