दुर्गापूजा में बेटियों का स्वागत : बोकारो डीसी ने सदर अस्पताल में बच्चियों को जन्म देने वाली माताओं को दिया उपहार

Edited By:  |
Reported By:
durgapuja mai betiyon ka swagat durgapuja mai betiyon ka swagat

बोकारो : शारदीय नवरात्र के अवसर पर बेटियों के इस दुनिया में आने का स्वागत किया जा रहा है. दरअसल बोकारो सदर अस्पताल में 4 महिलाओं ने बेटी को जन्म दिया है. इसको लेकर जिला उपायुक्त विजया याधव इसे उत्सव के रुप में मना कर उसके परिजनों का स्वागत करते हुए उसे उपहार देने का काम कर रही है.

सदर अस्पताल में चार बेटियों के जन्म के मौके पर डीसी विजया याधव ने राजकुमारी किन्नर के साथ सदर अस्पताल पहुंची. उन्होंने समाज कल्याण और चिकित्सा विभाग के साथ मिलकर लड़कियों को जन्म देने वाली माता को आदिवासी टोपी पहनकर स्वागत किया और सभी नवजात बच्ची की मां को उपहार भी दिया.

इस अवसर पर बोकारो के डीसी विजया याधव ने कहा कि बच्चियों को आजकल समाज और परिवार के लोग बोझ मानते हैं. लेकिन हम इस धारणा को बदलने के लिए और भ्रूण हत्या को रोकने के लिए महिलाओं को सम्मानित करने का काम कर रहे हैं. हमारा संदेश है कि सभी लोग इसके लिए जागरुक हों और कहीं भी अगर भ्रूण जांच हो रहा है तो इसकी सूचना तुरत दें,ताकि उस पर कार्रवाई की जा सके और बेटियों को बचाया जा सके.