दुर्गा पूजा 2025 : नवरात्रि पर आर के महावीर मंदिर में भव्य कन्या पूजन का हुआ आयोजन
आरा : शारदीय नवरात्रि के पावन अवसर पर बुधवार को आरा शहर के रमना मैदान स्थित महावीर मंदिर में भव्य कन्या पूजन का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में दर्जनों भक्तों की मौजूदगी में 51 कन्याओं का पूजन कर उन्हें देवी स्वरूप मानकर सम्मानित किया गया. परंपरागत ढंग से हुए इस अनुष्ठान में कन्याओं को तिलक लगाकर, चुनरी ओढ़ाकर तथा चरण पूजन कर आशीर्वाद लिया गया.
इस अवसर पर सामाजिक कार्यकर्ता गुड्डू सिंह बबुआन ने विशेष रूप से पूजा का आयोजन किया और स्वयं कन्याओं के चरण पखार कर उन्हें माता का रूप मानकर प्रसाद खिलाया. उन्होंने कन्याओं को उपहार भी प्रदान किए और कहा कि नवरात्रि में कन्या पूजन का विशेष महत्व है,क्योंकि इन्हें माता दुर्गा का प्रत्यक्ष स्वरूप माना जाता है. उन्होंने कहा कि आज हवन करने के बाद 51 कन्याओं का पूजन का आयोजन किया गया.
वहीं मंदिर परिसर में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी रही. पूरे आयोजन के दौरान भक्तिमय वातावरण बना रहा. देवी गीत और जयकारों से माहौल गूंजता रहा. पूजन के बाद भक्तों के बीच प्रसाद वितरण भी किया गया. नवरात्रि की इस विशेष पूजा से मंदिर परिसर में आध्यात्मिक ऊर्जा का संचार हुआ. वहीं पिछले दो वर्षों से यह पूजन कार्यक्रम होता आ रहा है. 51 कन्याओं के पूजन के बाद जितनी भी कन्या मंदिर परिसर में पहुंच रही है उन्हें भी प्रसाद वितरित कर सम्मानितकियाजारहाहै.
आरा से विवेक कुमार की रिपोर्ट---