Durga Puja 2025 : श्री दुर्गापूजा महोत्सव 2025 को सफल बनाने हेतु युवा दस्ता रांची की बैठक संपन्न

Edited By:  |
durga puja 2025 durga puja 2025

रांची: श्री दुर्गापूजा महोत्सव 2025 को सफल बनाने के लिए युवा दस्ता राँची की बैठक श्री दुर्गा मंदिर,लेक रोड,बड़ा तालाब के प्रांगण में सम्पन्न हुई.

बैठक में मुख्य रूप से युवा दस्ता के संस्थापक सह मुख्य संग्रक्षक राजीव रंजन मिश्रा,सामाजिक कार्यकर्ता राजेश सिन्हा, सनी,श्री चैती दुर्गापूजा महासमिति के महामंत्री गोपाल पारीक एवं समाजसेवी लंकेश सिंह उपस्थित थे.

बैठक की अध्यक्षता मदन साहू ने की एवं संचालन पीयूष आनंद ने किया. बैठक में धन्यवाद ज्ञापन राकेश सिंह के द्वारा दिया गया.

बैठक में निर्णय लिया गया कि आगामी 23/09/2025 को समय :- 02:00 दोपहर स्थान :- प्रेस क्लब राँची में युवा दस्ता की बैठक होगी. बैठक में दुर्गापूजा मोहत्सव 2025 को सफल बनाने के लिए युवा दस्ता के सदस्यों का जिला प्रशासन के साथ विचार-विमर्श दिया जाएगा. बैठक में युवा दस्ता के सक्रिय एवं युवा कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण दिया जाएगा तथा पूजा के दौरान जिला प्रशासन के साथ तालमेल कर शहर के सभी पूजा पंडालों की सुरक्षा एवं दर्शनार्थियों की सुरक्षा में हजारों सदस्य कार्य करेंगे.

बैठक में जिला प्रशासन से जल्द से जल्द राज्य सरकार द्वारा राजधानी में किए गए गड्ढों को भरने,खराब स्ट्रीट लाइट,झूलते हुए बिजली के तार एवं सुचारू रूप से बिजली व्यवस्था ठीक करने की मांग की गई.

बैठक में तय किया गया कि पिछले 35 वर्षों से राजधानी में पूजा को सौहार्दपूर्ण सफल बनाने वाला युवा दस्ता अपने 36वें वर्ष में और भी जोश एवं गंभीरता से अपनी भूमिका निभायेंगे. इस वर्ष सैकड़ो सक्रिय कार्यकर्ता एवं नौजवान माँ भवानी के दर्शनार्थियों के सेवा एवं सुरक्षा में अपना योगदान देंगे.

बैठक को संबोधित करते हुए दस्ता के संस्थापक राजीव रंजन मिश्रा ने कहा कि युवा दस्ता पिछले 35 वर्षों से राँची में अपना सेवा दे रहा है. इस वर्ष दस्ता के 36वें वर्ष भी अपनी सेवा देने के लिए तैयार है. मिश्रा ने नए सदस्यों को युवा दस्ता के द्वारा किए जाने वाले सेवा कार्यों से अवगत कराया.

राजेश गुप्ता छोटू ने कहा कि हमारे दस्ता के सदस्य राँची के विभिन्न पूजा पंडालों का भ्रमण कर उनकी समस्याओं को जानेंगे. गुप्ता ने कहा कि शांतिपूर्ण पूजा सम्पन्न कराने के लिए सरकार एवं जिला प्रशासन से पूजा के दौरान पूर्ण शराबबंदी करने की मांग गई है.

बैठक में करण नायक,प्रकाश चन्द्र सिन्हा,ज्योति शंकर साहू,दीपक कुमार,राजीव सिंह,टिंकू महतो,नवनीत पांडेय,नितेश कुजूर,कैलाश पारीक,अमन पासवान,समीर कच्छप,अतुल मिश्रासहित सैकड़ों पदाधिकारी,सदस्य,प्रभारी एवं क्षेत्रीय प्रभारी शमिल थे.

रांची से नैयर की रिपोर्ट—