दुमका में विधायक शिल्पी नेहा तिर्की ने कहा : मणिपुर में शर्मसार करने वाली घटना, केंद्र सरकार अब तक नहीं उठाये कोई ठोस कदम
दुमका: विगत कुछ दिन पूर्व मणिपुर में 2 आदिवासी महिलाओं के साथ शर्मनाक घटना के बाद से विपक्षी दल एकजुट होकर केंद्र सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. लगातार मणिपुर की घटना के विरोध में विरोध प्रदर्शन और नारेबाजी चल रही है.आज इसी को लेकर दुमका कांग्रेस कार्यालय में मांडर विधायक शिल्पी नेहा तिर्की ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर केंद्र की मोदी सरकार पर निशाना साधा.
विधायक शिल्पी नेहा तिर्की ने कहा कि केंद्र सरकार मणिपुर की घटना को लीपापोती करने में लगी है. हम कांग्रेसी यह होने नहीं देंगे. इसको लेकर जनता के बीच मीडिया के माध्यम से संदेश देने का काम हमलोग कर रहे हैं. केंद्र सरकार के काले कारनामे लोगों को बताने का काम हमलोग कर रहे हैं. जिस प्रकार से मणिपुर की घटनाएं एक शर्मसार करने वाली घटना है. इसको लेकर केंद्र सरकार ठोस कदम अभी तक नहीं उठाए हैं. घटना को अंजाम देने वाले ज्यादातर लोग सलाखों के बाहर आराम से घूम रहे हैं जो हमलोगों के लिए चिंता का विषय है.