दुमका में सड़क निर्माण कार्य में भारी अनियमितता : सांसद निशिकांत ने कहा, मानक को ताक पर रखकर ठेकेदार करा रहा कार्य

Edited By:  |
Reported By:
dumka mai sadak nirman karya mai bhari aniyamitata  dumka mai sadak nirman karya mai bhari aniyamitata

दुमका : गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे ने विश्व प्रसिद्ध तीर्थ स्थान बासुकीनाथधाम को अन्य स्थानीय मंदिरों से जोड़ने के लिए केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्रालय द्वारा 242 करोड़ रुपए की लागत से बन रही सड़क का निरीक्षण किया. सांसद ने ठेकेदार द्वारा निर्माण कार्य में घोर अनियमितता देखी.



सांसद निशिकांत दुबे ने बताया कि सीआरआईएफ के तहत विभिन्न धार्मिक स्थलों को एक दूसरे से जोड़ने के लिए सड़क निर्माण कराया जा रहा है. इस योजना के तहत जरमुंडी एवं सरैयाहाट के विभिन्न धार्मिक स्थलों को जोड़ने वाली सड़क निर्माण में ठेकेदार द्वारा भारी अनियमितता बरती जा रही है. सड़क पुल निर्माण कार्य में मानक को ताक पर रखकर ठेकेदार द्वारा इंजीनियर की गैरमौजूदगी में घटिया सम्मिश्रण से कार्य कराया जा रहा है. साथ ही निर्माण कार्य में मशीन की जगह मजदूर का उपयोग किया जा रहा है. उन्होंने केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्रालय को इसकी सूचना दे दी है और घटिया निर्माणाधीन पुलों को तोड़कर निर्धारित मानक के अनुसार पुल बनवाने का आग्रह किया है. उन्होंने कहा कि ऐसा नहीं होने पर उक्त ठेकेदार को काली सूची में डाला जाए.



Copy