दुमका में नकली मसाला बनाने वाले कंपनी का भंडाफोड़ : बड़ी मात्रा में नकली हल्दी और धनिया पाउडर बरामद
Edited By:
|
Updated :09 May, 2024, 07:15 PM(IST)
Reported By:
दुमका : बड़ी खबर दुमका से है जहां जिले के हंसडीहा थाना क्षेत्र में खाद्य सुरक्षा विभाग की ओर से बड़ी कार्रवाई करते हुए गुप्त सूचना के आधार पर नकली मसाला तैयार करने वाली कंपनी पर छापेमारी किया गया. पुलिस ने बड़ी मात्रा में नकली हल्दी और धनिया का पाउडर जब्त किया है.
बताया जा रहा है कि हंसडीहा थाना क्षेत्र में सिंथेटिक कलर मिलाकर हल्दी एवं धनिया पाउडर तैयार कर छोटे-छोटे हटिया बाजारों में खपाए जाने की सूचना मिल रही थी. इसी सूचना पर खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी अमित कुमार राम अपने टीम के साथ हंसडीहा निवासी व्यापारी कमलेश वेद के आवास पर छापेमारी किया. इस दौरान 4000 किलोग्राम नकली हल्दी और धनिया का पाउडर बरामद किया है. फूड सेफ्टी पदाधिकारी ने मसाला पाउडर का सैंपल लेकर जांच के लिए अपने साथ ले गई है.