दुमका में जर्जर सड़क के खिलाफ अनोखा प्रदर्शन : ग्रामीणों ने सड़क में धान का बिचड़ा रोपकर जताई नाराजगी
दुमका : खबर है दुमका की जहां जरमुंडी विधानसभा के शंकरपुर पंचायत में लोगों ने जर्जर सड़क के खिलाफ सड़क पर बिचड़ा लगा कर विरोध प्रदर्शन किया है. लोगों ने एकजुट होकर सांसद और मंत्री का विरोध किया है.
बता दें किजरमुंडी विधानसभा के शंकरपुर पंचायत में3पंचायत के लोगों ने एकजुट होकर सांसद और मंत्री का विरोध किया है. लोगों का कहना था शंकरपुर पंचायत से तालझारी या कहीं भी जाने के लिए सड़कें सही नहीं है. लोगों का विरोध अनोखा था. लोगों ने सड़कों पर बिचड़ा लगाकर विरोध कर रहे थे. साथ ही उपस्वास्थ्य केंद्र प्रतिदिन नहीं खुलने को लेकर जमकर विरोध किया. लोगों का कहना है कि अगर इन दोनों समस्या का समाधान नहीं हुआ तो हमलोग वोट बहिष्कार करेंगे.
इस क्षेत्र के जिला परिषद सदस्य शेखर सुमन ने कहा कि हमने कई बार इस मुद्दे को बोर्ड की बैठक में उठाया लेकिन समस्या जस की तस है. प्रखंड के अधिकारियों को इसकी सूचना देंगे. अगर समस्या का समाधान नहीं हुआ तो इसकी सूचना जिले के वरीय पदाधिकारी को भी देंगे.