दु:खद घटना : साहेबगंज में पदस्थापित महिला आरक्षी की अचानक तबीयत बिगड़ने से हुई मौत, पुलिस कर्मियों में शोक

Edited By:  |
Reported By:
dukhad ghatana dukhad ghatana

साहेबगंज:बड़ी खबर साहेबगंज सेजहां जिले में पदस्थापित महिला आरक्षी की अचानक तबीयत बिगड़ जाने से बुधवार को अहले सुबह मौत हो गई. महिला आरक्षी अपने पति के साथ पुलिस लाइन स्थित सरकारी पुलिस क्वार्टर5Aमें रहती थी.

बताया जा रहा है कि बुधवार की अहले सुबह करीब4बजे महिला आरक्षी आशा देवी अपने क्वार्टर नंबर 5Aमें आराम कर रही थी. तभी अचानक उसकी तबीयत बिगड़ गई. वहीं उन्हें आनन-फानन में इलाज हेतु अस्पताल पहुंचाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. वहीं मृतका पुलिस कर्मी बिहार राज्य के मुंगेर जिला अंतर्गत छोटी केशवपुर की बताई जा रही है. महिला आरक्षी साहेबगंज व्यवहार न्यायालय के मुख्य गेट पर सुरक्षा की देख देख में प्रतिनियुक्त थी.

मामले में मृतक महिला आरक्षी के पति शंभु नाथ पासवान ने बताया कि उसकी पत्नी की तबीयत कुछ माह से खराब चल रहा था. इसके लिए उसका इलाज चल रहा था और इस दौरान बुधवार को अचानक ज्यादा तबीयत खराब हो गई. इलाज के लिए अस्पताल ले भी गए लेकिन आशा की मौत हो गई.


Copy