Jharkhand News : सुशी आउटसोर्सिंग में हुई हैवी ब्लास्टिंग से बरारी बाजार मस्जिद पट्टी बस्ती के कई घरों में दरार, लोगों में दहशत

Edited By:  |
Reported By:
Due to heavy blasting in Sushi Outsourcing, cracks in many houses of Barari Bazaar Masjid Patti Basti, panic among people. Due to heavy blasting in Sushi Outsourcing, cracks in many houses of Barari Bazaar Masjid Patti Basti, panic among people.

झरिया:- बीसीसीएल का लोदना एरिया अंतर्गत चल रहे सुशी आउटसोर्सिंग परियोजना में हुई हैबी ब्लास्टिंग से बरारी बाजार मस्जिद पट्टी बस्ती में कई घरों में दरार पड़ गई है। मस्जिद पट्टी के रहने वाले हाजरा खातून के छत आउटसोर्सिंग कम्पनी द्वारा हैवी ब्लास्टिंग के कारण छत गिर गया है।

जिससे आक्रोशित होकर बस्ती के लोगो ने महाप्रबंधक के खिलाफ नारेबाजी कर प्रदर्शन किया है। ग्रामीणों ने आउटसोर्सिंग का काम रोककर कहा है की जब तक सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम नहीं किया जाएगा काम नहीं करने दिया जाएगा।ग्रामीणों का आरोप है की बरारी मे 25 हजार की आबादी हैं, जिसमे कई मंदिर मस्जिद मदरसों स्कूलों में बच्चों को शिक्षा दिया जाता हैं। कभी भी अप्रिय घटना हो सकता है।

सुशी आउटसोर्सिंग कंपनी डीजीएमएस के नियमों को ताक पर रख कर हैवी ब्लास्टिंग किया जा रहा है। दो दिन पूर्व से ही घरों पर पत्थर गिर रहा है। जिसकी जानकारी लोदना एरिया महाप्रबंधक को दिया गया है परन्तु कोई भी करवाई नही किया जा रहा है। जब तक ग्रामीणों को सुरक्षा की गारंटी नहीं दिया जाएगा काम बंद रहेगा।


Copy