DRM ने मधुपुर स्टेशन का किया निरीक्षण : कहा, आसनसोल के बाद मधुपुर बड़े स्टेशन के रूप में होगा विकसित
मधुपुर : आसनसोल रेल मंडल के डीआरएम चेतनानंद सिंह ने शनिवार को मधुपुर रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया. इस मौके पर उन्होंने बारी-बारी से विभिन्न विभागों की जांच की. इनमें यार्ड ,पैदल ऊपरी पुल, लिफ्ट आदि का निरीक्षण किया.
इस अवसर पर डीआरएम ने कहा कि मधुपुर स्टेशन पूर्व रेलवे के महत्वपूर्ण स्टेशनों में से एक स्टेशन बनने जा रहा है. आसनसोल के बाद मधुपुर स्टेशन बड़े स्टेशन के रूप में विकसित होगा. इसको लेकर विभागीय अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए गए हैं. इसकी डिजाइनिंग व ड्राइंग बनाने का काम प्रगति पर है. रेलवे बोर्ड के द्वारा भी नई नीति के तहत यात्रियों को बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने को लेकर कई फेरबदल किए गए हैं. इनमें स्टेशन परिसर व प्लेटफॉर्म पर बने रेलवे के कार्यालय,आरपीएफ ऑफिस, रेल न्यायिक दंडाधिकारी कार्यालय आदि विभिन्न कार्यालयों के बीच प्लेटफार्म से हटकर उसे किनारे में शिफ्ट करने का निर्देश दिया गया है और यात्रियों को अधिक सुविधा देने हेतु प्लेटफार्म पर कैफेटेरिया ,लांज फूड जोन बनाने का निर्देश मिला है. इसको लेकर काम चल रही है. आने वाले समय में मधुपुर स्टेशन बदला बदला सा नजर आएगा और यात्रियों को यहां अधिक से अधिक सुविधा मिलेगी. वहीं उनके इस निरीक्षण कार्यक्रम में उनके साथ रेल मंडल के विभिन्न विभाग के अधिकारी उपस्थित थे.