पेयजल संकट : नवादा में एक किलोमीटर दूर से पानी ढोकर लाने को मजबूर हैं महादलित महिलाएं और बच्चे ...


Nawada:-हर घर नल जल योजना हो या जल जीवन हरियाली...नवादा जिले के कई इलाके में ये योजनाएं दम तोड़ती नजर आ रही है जिसकी वजह से लोगों को परेशानी हो रही है.परेशानी झेलने वालो में जिले के वारिसलीगंज के सिमरी बिगहा के अनुसूचित टोला के सैकड़ो लोग भी हैं.यहां की आबादी करीब 150 की है और यहां के लोगों को 1 किलोमीटर दूर से पानी ढोकर लाना पडता है..इस गांव में जीवन जीने के लिए जो न्यूनतम व्यवस्था भी नहीं है.
इस गांव में पेय जल के लिए जल जीवन हरियाली योजना के तहत पंद्रह वित आयोग से एक कुआं का मरमत हुआ है पर कुएं में जल ही नहीं है. यहां के ग्रामीण भगवान भरोसे जी रहें हैं.यहां की महिलाएं और बच्चे गांव से करीब 1 किलोमीटर दूर मोहिउद्दीनपुर गांव जाकर बाल्टी,तसले आदि में पानी ढो कर लाती हैे.पेयजल संकट से जूझ रहे लोगो की समस्या को नगर परिषद भी नज़र अंदाज़ कर रही है।अनुसूचित समुदाय के लोगो द्वारा कई बार स्थानीय नप कार्यालय एवं अपने निवर्तमान प्रतिनिधि को अपनी समस्या बताया. लेकिन इस दिशा में अब तक कोई पहल नहीं किया जा सका है.
वैसे तो टोले में एक चापाकल एवं एक पुराना कुंआ है. जो जलस्तर नीचे चले जाने के कारण सुख चुका है. जबकि नप द्वारा पहुंचाया गया नल जल योजना का मोटर उक्त मुहल्ले तक पानी पहुंचाने में अक्षम साबित हो रहा है।
नवादा से सन्नी भगत की रिपोर्ट