JHARKHAND NEWS : पतरातु डैम परिसर में ड्रैगन बोट का ट्रायल

Edited By:  |
Dragon boat trial in Patratu Dam . Dragon boat trial in Patratu Dam .

रामगढ़: जिले के पतरातु डैम परिसर में ड्रैगन बोट का ट्रायल हुआ. बतौर मुख्य अतिथि बड़कागांव विधायक अंबा प्रसाद ने इसका ट्रायल शुरू किया. बता दें कि हांगकांग में आयोजित होनेवाली इंटरनेशनल चैम्पियनशिप में सलेक्ट होने के लिए 13 राज्य के खिलाड़ियों ने पतरातु डैम में तीन दिवसीय ड्रेगन बोट प्रशिक्षण में भाग लिया है.

तीन दिवसीय प्रशिक्षण में उत्कृष्ट प्रदर्शन करनेवाले का चयन किया जाएगा. बता दें कि सितंबर में हांगकांग में वर्ल्ड चैंपियनशिप होना है, जिसके लिए सभी प्रतिभागी जीत की तैयारी में जुटे हैं, ताकि वो अपने राज्य और देश का नाम रोशन कर सकें.