Bihar News : डॉ. विभय कुमार झा ने बाबुबरही विधानसभा क्षेत्र का किया दौरा, लोगों से की मुलाकात और योजनाओं पर चर्चा


मधुबनी। युवा लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं पार्टी प्रवक्ता डॉ. विभय कुमार झा ने अपने गृह जिले मधुबनी के बाबुबरही विधानसभा क्षेत्र का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने अपने पैतृक गांव सहित क्षेत्र के कई अन्य गांवों का भी भ्रमण किया और स्थानीय लोगों व गणमान्य व्यक्तियों से मुलाकात की।
NDA सरकार की योजनाओं पर की चर्चा
जनसंपर्क अभियान के दौरान डॉ. विभय कुमार झा ने ग्रामीणों से संवाद स्थापित किया और एनडीए सरकार द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी साझा की। उस दौरान उन्होंने कहा कि केंद्र व राज्य सरकार गरीब, किसान, युवा और महिलाओं के उत्थान के लिए लगातार प्रयासरत है। भ्रमण के दौरान उन्होंने लोगों से क्षेत्र की समस्याओं को भी जाना और विश्वास दिलाया कि पार्टी जनता की आवाज़ को मजबूती से उठाएगी साथ ही, उन्होंने ग्रामीणों को सरकार की योजनाओं का लाभ उठाने के लिए प्रेरित किया।
बिहार फर्स्ट बिहारी फर्स्ट के विजन को जन-जन तक पहुँचाना लक्ष्य- डॉ झा
एक सवाल के जवाब में लोजपा ने डॉ. विभय कुमार झा ने कहा कि मैं बाल्यकाल से ही समाजसेवा और राजनीति के क्षेत्र में देखता आ रहा हूं। उन्होंने जनता से सीधे जुड़कर उनकी आवश्यकताओं और अपेक्षाओं को जानना ही राजनीति की सच्ची सेवा है। डॉ झा ने कहा कि अपने नेता व केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान जी की बिहार फर्स्ट बिहारी फर्स्ट के मंत्र को हर युवाओं तक हमें पहुंचाना है। उसी क्रम में लगातार दौरा जारी है और इससे पार्टी को जमीनी स्तर पर और मज़बूती मिलेगी।