बक्सर में भूमाफियाओं की दबंगई : लाठी-डंडे से जमकर की एक शख्स की पिटाई, मूकदर्शक बने रहे लोग, एक्शन में आए सदर SDPO

Edited By:  |
Reported By:
 Dominance of land mafia in Buxar  Dominance of land mafia in Buxar

BUXAR :बक्सर में एकबार फिर भूमाफियाओं की दबंगई देखने को मिली है, जहां एक शख्स को लाठी-डंडे से पीट-पीटकर लहुलूहान कर दिया गया है और वहां मौजूद लोग मूकदर्शक बने रहे। फिलहाल इस घटना पर सदर SDPO एक्शन में आ गये हैं और उन्होंने आरोपियों पर सख्त कार्रवाई करने का आदेश दिया है।

बक्सर जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के चौसा नगर पंचायत में एक दिल दहला देने वाली घटना हुई है, जहां एक शख्स को जमीन पर गिराकर लाठी-डंडे और लात-जूते से कुछ लोगों द्वारा पिटाई की गई है। हैरानी की बात है कि मुफस्सिल थाना से चंदकदम की दूरी पर हुई इस घटना को लोग मूकदर्शक बनकर देखते रहे।

राहगीरों की सूचना के बाद सदर SDPO धीरज कुमार के निर्देश पर मुफस्सिल थाने के पुलिसकर्मियों ने घायल को सदर अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसका इलाज जारी है। मारपीट का वीडियो सामने आने के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है। मुफस्सिल थाना प्रभारी की माने तो चौसा नगर पंचायत के दुर्गा मंदिर के रहने वाले एक व्यक्ति की पिटाई कुछ लोगों द्वारा भूमि विवाद में की गई है, जिसे सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सभी आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है। जल्द ही सभी को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा।

घटना की जानकारी देते हुए सदर एसडीपीओ धीरज कुमार ने बताया कि मारपीट का एक वीडियो पुलिस को भी मिला है। सभी आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर सख्त कार्रवाई की जा रही है। घायल व्यक्ति का इलाज अस्पताल में चल रहा है, जिसके बयान के आधार पर सभी के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।

गौरतलब है कि दिनदहाड़े हुई इस घटना से स्थानीय लोगों में भय एवं दहशत का माहौल कायम है। स्थनीय लोगों की माने तो कुछ दिनों से दबंगई का यह सिलसिला बदस्तूर जारी है।