पशुपालन विभाग द्वारा डॉग शो का आयोजन : लैब्राडोर, जर्मन शेफर्ड और डॉबरमैन ने बटोरी तालियां, 140 से अधिक कुत्तों की विभिन्न नस्लों का दिखा जलवा

Edited By:  |
Reported By:
Dog show organized by animal husbandry department Dog show organized by animal husbandry department

PATNA : पशुपालन एवं मत्स्य संसाधन विभाग, बिहार द्वारा पशु कल्याण जागरूकता माह के तहत आज राज्य स्तरीय डॉग शो का भव्य आयोजन किया गया। यह आयोजन पशु चिकित्सा महाविद्यालय, पटना में पशु स्वास्थ्य एवं उत्पादन संस्थान, बिहार के निर्देशन में संपन्न हुआ। इस अवसर पर अपर मुख्य सचिव, पशुपालन एवं मत्स्य संसाधन विभाग, बिहार मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे और उन्होंने इस कार्यक्रम की सराहना की।

डॉग शो में विभिन्न नस्लों के कुत्तों ने भाग लिया, जिनमें लैब्राडोर, जर्मन शेफर्ड, गोल्डन रिट्रीवर, डॉबरमैन जैसी प्रमुख नस्लें शामिल थीं। कार्यक्रम के दौरान विशेषज्ञों ने कुत्तों के स्वास्थ्य, पोषण और प्रशिक्षण से जुड़े महत्वपूर्ण विषयों पर जानकारी दी। इस डॉग शो में कुत्तों की विभिन्न श्रेणियों में प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं, जिनमें सर्वाधिक सक्रिय डॉग, आज्ञाकारी डॉग, सर्वोत्कृष्ट सीनियर डॉग, सर्वोत्कृष्ट क्यूट डॉग और सर्वोत्कृष्ट सुसज्जित डॉग की श्रेणियां शामिल थीं। प्रत्येक श्रेणी में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किए गए।

विजेताओं की सूची इस प्रकार है:

1. सर्वाधिक सक्रिय डॉग

प्रथम पुरस्कार : ब्लू शेफ वंडर टीम के जर्मन शेफर्ड

द्वितीय पुरस्कार : हेम कुमार के पिट बुल

तृतीय पुरस्कार :मनीष कुमार के लैब्राडोर

2. आज्ञाकारी डॉग

प्रथम पुरस्कार :संजीव महिला के डॉबरमैन

द्वितीय पुरस्कार : दीपाली सिंह के गोल्डन पाम

तृतीय पुरस्कार : शंकर के लैब्राडोर

3. सर्वोत्कृष्ट सीनियर डॉग

प्रथम पुरस्कार :रमेश राय के ग्रेटडेन

द्वितीय पुरस्कार : अमित कुमार के डॉबरमैन

तृतीय पुरस्कार : एसके सिंह का गोल्डन रिट्रीवर

4. सर्वोत्कृष्ट क्यूट डॉग

प्रथम पुरस्कार :मनीष कुमार का स्पिट्ज

द्वितीय पुरस्कार : राहुल सिंह का पग

तृतीय पुरस्कार :दीपाली सिंह का मोगली

5. सर्वोत्कृष्ट सुसज्जित डॉग

प्रथम पुरस्कार :अंबिका का कोली

द्वितीय पुरस्कार : रवि सिंह का पूडल

तृतीय पुरस्कार :रमेश राय का लैब्राडोर

इस अवसर पर संयुक्त निदेशक (पशु स्वास्थ्य), पशुपालन निदेशालय, बिहार, पटना ने विजेताओं को सम्मानित किया और कहा कि ऐसे आयोजन पालतू पशुओं के प्रति जागरूकता बढ़ाने में सहायक होते हैं। उन्होंने इस कार्यक्रम की सफलता के लिए आयोजकों, जजों और प्रतिभागियों को धन्यवाद दिया और भविष्य में ऐसे ही कार्यक्रमों के आयोजन की अपेक्षा जताई।