दो भागो में बटी ट्रेन : पुरबिया एक्सप्रेस के दो भागो में बटने से यात्रियों के बीच मची अफरा-तफरी

Edited By:  |
Reported By:
do hisso me banti  train.yatrio me afra-tafri do hisso me banti  train.yatrio me afra-tafri

Begusarai - बड़ी खबर बिहार के बेगूसराय से है जहां पुरबिया एक्सप्रेस ट्रेन दो भागों में बट गई जिसके बाद यात्रियों में हड़कंप मच गया .

मिली जानकारी के अनुसार पूरबिया एक्सप्रेस ट्रेन कपलिंग टूटने की वजह से दो पार्ट में बंट गया जिसके बाद यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई.यह हादसा बेगूसराय स्टेशन के करीब एक किलोमीटर पहले जेल गेट के पास हुआ..इसकी सूचना रेलवे ट्रेन के ड्राइवर और गार्ड से वरीय अधिकारियों को दी जिसके बाद मौके पर पहुंचे रेलवे के अधिकारियों और कर्मियों द्वारा दो भागों में बंटी ट्रेन को जोड़ने का काम शुरू किया गया

सहरसा से आनंद विहार जाने वाली पुरबिया एक्सप्रेस ट्रेन का बोगी नंबर एस 7 और एस 8 के बीच कपलिंग टूट गया जिससे ट्रेन दो हिस्सों में बट गया है। यात्रियों की माने तो तेज आवाज के साथ अचानक कपलिंग टूटा और ट्रेन दो हिस्सों में बट गया। ट्रेन के दोनों पाट के बीच करीब 25 से 30 मीटर की दूरी हो गई जिससे यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई। घटना की सूचना पर बेगूसराय जीआरपी, आरपीएफ और रेलवे के अधिकारी मौके पर पहुंचे और करीब 50 मिनट में कपलिंग को जोड़कर ट्रेन को बेगूसराय स्टेशन ले जाया गया। अचानक हुए इस हादसे से ट्रेन में यात्रा कर रहे यात्रियों में दहशत हो गया