दो बाइक की टक्कर में पिता-पुत्र की मौत : लखीसराय के हलसी थाना के कैदी नहर के पास हुआ हादसा


LAKHISARAI:- लखीसराय में दो बाइक की आमने-सामने टक्कर में पिता-पुत्र की मौत हो गई, वहीं तीन लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए।
यह घटना हलसी थाना क्षेत्र के कैंदी नहर के समीप की है। बताया जाता है कि कैंदी निवासी जदुनंदन महतो अपने खेत से बाइक पर सवार होकर अपने बेटे और पोती के साथ घर लौट रहा था। अचानक सिकंदरा की तरफ से तेज रफ्तार मे आ रही बाइक सवार ने जदुनंदन महतो की बाइक में टक्कर मार दिया। जिसमें बाइक पर सवार तीनों लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए। और दूसरे बाइक पर सवार दोनों व्यक्ति भी गंभीर रूप से जख्मी हो गए। दोनो का हलसी पीएचसी मे इलाज करवाया जा रहा है। वहीं स्थानीय लोगो की मदद से जदुनंदन महतो,पुत्र जीतु कुमार एवं पोती पीहु को ईलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां जीतु कुमार की मौत ईलाज के दौरान हो गई।
गंभीर रूप से जख्मी यदुनंदन महतो और पोती पीहु को बेहतर ईलाज के लिए पटना रेफर किया गया। जहां यदुनंदन महतो की भी मौत हो गई। इधर बाप- बेटे की मौत के बाद आक्रोशित लोगों ने कैन्दी गांव के समीप काफी देर तक सड़क को जाम रखाा। इधर घटना के बाद परिजनों में मातम का महौल है।