शौक बना जी का जंजाल : DMCH में डॉक्टरों ने की शराब पार्टी,VIDEO वायरल होने के बाद पुलिस तलाश में जुटी..
DARBHANGA:- कांफ्रेंस के बहाने शराब पार्टी करने वाले डॉक्टरों की मुश्किलें बढ़ गई हैं.शराब पार्टी का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है वहीं पूर्व सांसद पप्पू यादव ने इस मामले पर डॉक्टरों के साथ ही बिहार पुलिस पर शराबबंदी कानून को लागू करने में भेदभाव करने का आरोप लगाया है.
दरअसल, उत्तर बिहार के सबसे बड़े दरभंगा मेडिकल कालेज एंड हॉस्पिटल(DMCH) में इंडियन एकेडमी ऑफ पीडियाट्रिक्स का 32वां कांफ्रेस 16 व 17 दिसंबर को आयोजित किया जा रहा है, जिसमे देश के प्रसिद्ध शिशु रोग चिकित्सक भाग ले रहे।इस कांफ्रेंस में शामिल होने आये डॉक्टरों ने शराब पार्टी का मूड बनाया और योजना बनते ही पार्टी का स्थल DMCH के गेस्ट हाउस को चुना गया कांप्रेस की पहली शाम आधा दर्जन से अधिक डॉक्टर गेस्ट हाउस पहुंचकर एक कमरे शराब की पार्टी शुरू कर दी। गेस्ट हाउस में चल रही पार्टी की खबर कमरे से बाहर निकल गई और किसी ने इस शराब पार्टी का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।
वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि आधे दर्जन से अधिक डॉक्टर एक कमरे में बैठकर विदेशी शराब की लुफ्त उठा रहे हैं। उसी क्रम में एक व्यक्ति कमरे में घुसकर उस पार्टी का वीडियो शूट करने लगता है। इसके बाद उसमें से एक डॉक्टर उठकर वीडियो रिकॉर्डिंग कर रहे व्यक्ति को शूट करने से मना करता है, लेकिन वह व्यक्ति नहीं मानता है और अपनी रिकॉर्डिंग को जारी रखता है, जिसे देख वहां पर बैठे जितने भी डॉक्टर थे अपनी मुंह को छुपा कर भागने लगे। लेकिन वीडियो बनाने वाले व्यक्ति मुंह छुपाकर भाग रहे डॉक्टर से सवाल करता रहा,पर वे जवाब देने के बदले वहां पर मौजूद डॉक्टर चुप्पी साधे रहे।
वहीं इस वीडियो को टैग करते हुए जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह पूर्व सांसद राजीव रंजन उर्फ पप्पू यादव ने अपने सोसल मीडिया X हैंडल पर ट्वीट कर लिखा कि "बिहार में ग़रीबों के लिए शराबबंदी का अलग क़ानून है और DMCH के प्रिंसिपल और डॉक्टरों के लिए अलग क़ानून है क्या?" दरभंगा में पेडिकॉन कांफ्रेंस में शराब परोसी जा रही थी। डॉक्टर लोग लुत्फ़ उठा रहे थे, प्रशासन सोई हुई थी, आख़िर कब तक यह चलेगा??। मुख्यमंत्री जी @Nitish Kumar जी संज्ञान लें। इस ट्वीट के बाद राजनीति और प्रशासनिक महकमे में सरगर्मी बढ़ गई है।
वहीं जब यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो लोग तरह-तरह की बातें करने लगे और यह वीडियो पूरे इलाके में आग की तरह फैल गई। वही वारयल वीडियो के संदर्भ में दरभंगा मेडिकल कालेज के प्राचार्य के. एन. मिश्रा से पूछा गया, तो उन्होंने शराब पार्टी होने से साफ इंकार करते हुए कहा कि यहां पर शराब पार्टी नही हुई है। जबकि वारयल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि वीडियो शूट करने वाला व्यक्ति ने शराब के कार्टून से शराब की बोतल को निकाल कर दिखाया है। जिसमे उस वक्त तक थी। वही दरभंगा के वरीय पुलिस अधीक्षक अवकाश कुमार ने वारयल वीडियो पर संज्ञान लिया है और प्राथमिकी दर्ज करते हुए कार्रवाई करने का निर्देश दिया है।एसएसपी के निर्देश के बाद टाउन डीएसपी के नेतृत्व में छापेमारी शुरू हो गई है,वीडियो में दिख रहे डॉक्टरों की खोज की जा रही है.